अभी तक तो आप यह जान ही गए होंगे कि अमिताभ बच्चन ने 2 साल बाद अपने घर में दिवाली पार्टी दी थी। जिसमें कई सारे सेलेब्स पहुंचे और बड़ा ही बेहतरीन माहौल देखने को मिला, लेकिन इसी बीच पार्टी में ऐसा कुछ भी हुआ जिससे हम लोग वाकिफ नहीं थे। दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद के लहंगे में आग लग गई थी। इस घटना के बारे में फराह खान ने कंफर्म किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्चना सदानंद के लहंगे में लगी आग की स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
खबरों के अनुसार अर्चना के लहंगे में दिये से आग लग गई थी। ये सब देखकर शाहरुख मदद के लिए आगे आए। फिर क्या था इस दौरान बिल्कुल फिल्मी हिरो की तरह किंग खान ने ऐश्वर्या राय की मैनेजर की हादसे के दौरान मदद की। बताया तो यह भी जा रहा है कि ऐसा करने के दौरान खुद शाहरुख खान भी मामूली रूप से जल गए। हालांकि फिल्हाल अर्चना अभी नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं। उन्हें ICU में रखा गया है। बता दें कि वो 15 फीसदी जल गई हैं। साथ ही उन्हें इंफेक्शन से बचाने के लिए आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि उनका दायां पांव और हाथ आग की चपेट में आ गए हैं। यह घटना सुबह 3 बजे की है, जब पार्टी में कुछ ही गेस्ट बचे हुए थे।
बता दें कि यह घटना तब हुई जब अर्चना अपनी बेटी के साथ कोर्टयार्ड में थी और तभी उनके लहंगे में आग लग गई। ऐश्वर्या की मैनेजर अर्चना उस वक्त एक फिल्ममेकर से बात कर रही थीं। जैसे ही यह हादसा हुआ उसे देखकर हर कोई सन्न रह गया किसी को कुछ समझ आता कि क्या करें, इससे पहले शाहरुख तुरंत अर्चना की तरफ भागे और वे अपनी जैकेट की मदद से आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान आग की लपटें किंग खान के शरीर पर भी आईं और वे भी मालूमी जल गए।
वहीं शाहरुख की जैकेट में आग लगने से उन्हें भी चोट आई है। उस वक्त उनका लक्ष्य सिर्फ आग बुझाना था। इस पार्टी में शाहरुख खान और गौरी को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने खास आमंत्रण दिया था। शाहरूख के एक्शन को देख हर कोई यही कह रहा है कि शाहरूख रियल लाइफ के भी हिरो हैं वो पर्दे पर ही नहीं बल्कि असलियत में भी लोगों की अहमियत को समझते हैं। अर्चना ने कई सालों से ऐश्वर्या राय के मैनेजर के रुप में काम कर रहीं है।
बता दें कि इस बार बच्चन परिवार की 2 साल बाद वाली दिवाली भी रास नहीं आई, इन्होने इस बार मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपने बंगले जलसा में पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटीज़ शामिल हुए। इस दिवाली पर लहंगे में आग वाली ये पहली घटना नहीं है बल्कि बिते दिन दिवाली पर ही निया शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हादसा होते होते बचा जिसकी जानकारी उन्होने इंस्टाग्राम पर दी। निया ने जले लहंगे की तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- दिये की ताकत। सेकेंड में लगी आग। मेरे आउटफिट में लगी लेयर्स की वजह से मैं बच गई या शायद कोई शक्ति थी जिसने मुझे बचाया।