अमिताभ बच्चन की शहंशाह वाली स्टील आर्म जैकेट कहा हैं ? महानायक ने किया इसका खुलासा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन किसी न किसी वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। आज अमिताभ बच्चन 80 वर्ष के होने के बाद भी फिल्मों में और टीवी की दुनिया में इस तरह सक्रिय है कि हर कोई उनका मुरीद हो जाता है। इतनी उम्र होने के बाद भी फिल्मों में उनकी एनर्जी नए नए अभिनेताओं को टक्कर देती है। महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ही उनका परिवार भी खूब सुर्खियों में रहता है। अमिताभ बच्चन की पुरानी फिल्मों की कुछ-कुछ क्लिप आज के समय में सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। आज से कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर उनकी हिट फिल्म शोले की शूटिंग के कुछ अनदेखे सीन वायरल हो रहे थे। वही अब 1988 की फिल्म शहंशाह की मशहूर जैकेट के बारे में एक किस्सा अमिताभ बच्चन ने खुद शेयर किया है।

दरअसल अमिताभ बच्चन ने जो स्टील वाली काली जैकेट फिल्म में पहनी थी वह उन्होंने अपने सऊदी अरब के खास दोस्त को गिफ्ट के तौर पर दी है। हाल ही में एक ट्वीट के दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उस जैकेट को वापस पाने में सक्षम होने के बारे में लिखा। यह जैकेट 90 के दशक में एक फैशन बन चुका था। अभिनेता ने जैकेट प्राप्त करने पर अपने दोस्त द्वारा शेयर किए गए एक धन्यवाद नोट पर भी ट्वीट भी किया। इसमें लिखा था एंटरटेनमेंट की दुनिया के महान और बेस्ट अभिनेता में से एक अमिताभ बच्चन आप न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए एक सम्माननीय व्यक्ति हैं। आपके द्वारा भेजे गए शानदार उपहार के लिए तहे दिल से आपका धन्यवाद यह बहुत मायने रखता है। इसके साथ ही सऊदी अरब और भारत के झंडे के प्रतिक भी जुड़े हुए हैं।

इस ट्वीट का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने भी लिखा है, ”मेरे प्यारे और सबसे विचारशील दोस्त… मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने मेरी फिल्म शहंशाह में पहने हुए स्टील वाली जैकेट का उपहार प्राप्त किया है।… किसी दिन में आपको बताऊंगा कि कैसे मैंने इसे दोबारा से प्राप्त किया। मेरा प्यार आपको..गौरतलब है कि वर्ष 1988 में 12 फरवरी को फिल्म शहंशाह में अमिताभ बच्चन ने विजय कुमार श्रीवास्तव की भूमिका अदा की थी। जो दिन में एक भ्रष्ट पुलिस इंस्पेक्टर रहता है और रात में अन्याय के खिलाफ लड़ता है। इस फिल्म में उनके साथ मीनाक्षी शेषाद्रि, प्राण, प्रेम चोपड़ा, अमरीश पुरी, अरुणा ईरानी,कादर खान, सुप्रिया पाठक और अवतार गिल जैसे अभिनेता थे।

वही काम के बारे में बात करे तो सभी जानते हैं कि अमिताभ ने फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ (Saat Hindustani) से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी। फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ ख्वाजा अहमद अब्बास ने बनाई थी। साल 1969 में आई यह फिल्म अमिताभ बच्चन के लिए बेहद खास थी क्योंकि इसी के जरिए वे फिल्मी दुनिया में दाखिल हुए थे। अगली बार वह प्रोजेक्ट के ने नज़र आने वाले हैं। इसके साथ ही वह KBC में भी होस्ट करते नज़र आने वाले हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड