शाहरुख खान से काम मांगने शूट पर चली गई थी दिव्या दत्ता, मणिरत्नम ने इस वजह से कर दिया मना

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक से बढ़कर एक बेहतरीन अभिनेत्री रही है और आज भी कई अभिनेत्रियां सक्रिय हैं। ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की वर्सेटाइल अभिनेत्री दिव्या दत्ता के बारे में। अभिनेत्री दिव्या दत्ता के बारे में बात करें तो उन्होंने बड़ी स्क्रीन से लेकर छोटी स्क्रीन तक अपनी अदाकारी का जादू चलाया है। अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने वर्ष 1994 में आई फिल्म इश्क में जीना मरना से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। दिव्या दत्ता ने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि पंजाबी से लेकर मलयालम फिल्मों में भी एक्टिंग की है। जिसकी बदौलत आज उनके पास कई सारे अवॉर्ड भी है। अभिनेत्री दिव्या दत्ता की कुछ खास फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अपने, यू मी एंड हम, भाग मिल्खा भाग, मंटो जैसी कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों दिमाग में एक अमिट छाप छोड़ी है। जिस तरह से बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों की इच्छा रहती है कि वाह शाहरुख खान के साथ काम करें उसी तरह से दिव्या दत्ता भी शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा रखती थी।

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह शाहरुख खान की फिल्म दिल से का हिस्सा बनने वाली थी, लेकिन मनीषा कोइराला की वजह से उनका यह सपना अधूरा रह गया। दिव्या दत्ता ने बताया था कि पहली बार शाहरुख खान को एक प्रोड्यूसर के ऑफिस में देखा था। उसी समय से मैं उनके साथ फिल्म में काम करने के लिए मौका तलाश रही थी। ऐसे में एक बार पता चला की शाहरुख खान दिल्ली के कनॉट प्लेस में उनकी आने वाली फिल्म दिल से… की शूटिंग कर रहे हैं। मैं उस समय वहां पहुंच गई। मैंने देखा शाहरुख खान एक जीप में बैठे थे और लोग उनसे मिलने के लिए पागल हुए जा रहे थे।

इसके बाद जब मैं उनसे मिलने पहुंची तो उन्होंने फिल्मी स्टाइल में हाथ आगे बढ़ाकर मुझे बुलाया। अभिनेत्री दिव्या दत्ता बताती हैं कि वहां जाने के बाद शाहरुख खान ने उनसे चाय के लिए पूछा और फिर उनके आने की वजह पूछी। उन्होंने आगे कहा कि, मैंने उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं आपकी फिल्म दिल से.. मैं काम करना चाहती हूं। इसका जवाब देते उन्होंने कहा कि वह इस बात को जरूर आगे बढ़ाएंगे। शाहरुख खान से इतनी बात होने के बाद में मुझे फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम का एक दिन फोन आया और वह मुझसे कहते हैं कि वह मुझे इस फिल्म में रोल नहीं दे पाएंगे। क्योंकि मेरी शक्ल मनीषा कोइराला से मिलती जुलती है। गौरतलब है कि दिल से फिल्म में मनीषा कोइराला ने मुख्य किरदार निभाया था।

जिस किरदार को दिव्या दत्ता निभाना चाहती थी उसके लिए उस समय हालिया बॉलीवुड में आई अभिनेत्री प्रीति जिंटा को लिया गया था। गौरतलब है कि यह पूरा किस्सा दिव्या दत्ता ने साहित्य आजतक पर बताया था। इसके साथ ही दिव्या दत्ता ने वादा पूरा करने के लिए शाहरुख खान का शुक्रिया भी किया था। दिव्या दत्ता के शाहरुख खान के साथ काम करने की बात करें तो उनका यह सपना वर्ष 2004 में पूरा हुआ था। इस साल उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म वीर जारा में उनकी दोस्त का किरदार निभाया था।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड