अभिनेत्री सायशा सहगल ने खुद से उम्र में 17 साल बड़े एक्टर के साथ रचाई है शादी , दिलीप कुमार के साथ भी है एक्ट्रेस का खास रिश्ता

बॉलीवुड फिल्मों की तरह ही  मौजूदा समय में साउथ इंडस्ट्री की फिल्में भी काफी ज्यादा लोकप्रिय साबित हो रही हैं और वही साउथ फिल्म  इंडस्ट्री के सितारे पापुलैरिटी के मामले में भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों को  कड़ी टक्कर देते हैं और यह सितारे अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं और इन्हीं सितारों में से एक है साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा सायशा सहगल जोकि आज अपना 24 वां  जन्मदिन मना रही हैं और  सायशा सहगल के जन्मदिन के खास मौके पर आज  हम आपको  सायशा सहगल  के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं|

सायशा सहगल   का जन्म 12 अगस्त साल 1997 को मुंबई में हुआ था  और बीते 12 अगस्त 2021 को सायशा सहगल ने अपना 24 वां  जन्मदिन मनाया है और सायशा सहगल का नाम इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों के लिस्ट में शामिल है जोकि अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है |

वही  24 साल की सायशा सहगल शादीशुदा है और वो 1 बच्चे की मां भी बन चुकी है और मौजूदा समय में सायशा सहगल अपने मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं|

सायशा सहगल ने साल 2019 में साउथ सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता आर्या  के साथ शादी रचाई थी  और वही सायशा सहगल उम्र में अपने पति  आर्या से  17 साल छोटी है और  उम्र में इतना बड़ा फैसला होने के बावजूद भी इन दोनों ने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाया है और इनकी शादी काफी ज्यादा सुर्खियों में रही थी|

बता दे सायशा सहगल  पिछले ही महीने  23 जुलाई 2021 को एक बेटी की मां बनी है  लेकिन अब तक सायशा सहगल नहीं अपनी बेटी के जन्म की जानकारी शेयर नहीं की है और वही फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि सायशा सहगल और आर्या  जल्द ही  अपनी बेटी के जन्म की  गुड न्यूज़ शेयर करेंगे|

गौरतलब है कि सायशा सहगल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार और सायरा बानो की रिश्ते में नातिन लगती हैं और वही सायशा सहगल ने साल 2019 में साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता आर्या  शादी के बंधन में बंधी थी और शादी के वक्त जहां सायशा सहगल की उम्र 21 साल थी तो वही सायशा सहगल के पति आर्या की  उम्र 38 साल थी उम्र में इतना बड़ा फैसला होने के बावजूद भी इस कपल के बीच कमाल की केमिस्ट्री और स्ट्रांग बॉन्डिंग देखने को मिलती है| बता दे सायशा सहगल और आर्या ने  मुस्लिम रीति रिवाज से शादी रचाई थी और इनकी शादी हैदराबाद में बेहद ही धूमधाम से संपन्न हुई थी|

सायशा सहगल और आर्या की शादी  साउथ इंडस्ट्री की सबसे ग्रैंड शादियों में से एक थी और इनकी शादी की तमाम तस्वीरें और वीडियोस भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे और वही इस कपल की शादी में साउथ इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेता भी शामिल हुए थे |

बात करें सायशा सहगल के अभिनय कैरियर की तो सायशा सहगल ने  साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है  और सायशा सहगल बॉलीवुड फिल्म शिवाय में अजय देवगन की अपॉजिट नजर आ चुकी हैं और  इस फिल्म में सायशा सहगल के अभिनय को बेहद पसंद किया गया था|

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड