10 साल की बेटी के लिए करोड़ों की प्रॉपर्टी छोड़ गए है सतीश कौशिक.

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता डायरेक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं है। खबरों की मानें तो 8 मार्च को देर रात दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया था। 66 साल के सतीश कौशिक ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करके उन्हें यादगार बना दिया था। सतीश कौशिक के परिवार के बारे में बात करें तो उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी है। बेटी वंशिका के लिए सतीश कौशिक करोड़ों की प्रॉपर्टी छोड़कर गए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक पत्नी और बेटी वंशिका के लिए लगभग 15 मिलियन डॉलर यानी कि 123 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं।

बता दें कि सतीश कौशिक के पास मुंबई में आलीशान घर के अलावा कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी था। उनके पास ऑडी Q7 ऑडी Q3 के अलावा एक एमजी हेक्टर की कार भी थी। आपको बता दें कि सतीश के करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म मासूम से हुई थी। उस फिल्म के बाद से अपने 40 साल के लंबे करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है। आपको बता दें कि फिल्म मिस्टर इंडिया के दौरान उन्होंने शेखर कपूर के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था। इसके साथ ही इस फिल्म में वह कैलेंडर के किरदार में भी नजर आए थे।

गौरतलब है कि सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में हुआ था। इसके बाद उनका बचपन हरियाणा और दिल्ली की गलियों में बीता। सतीश कौशिक की पढ़ाई लिखाई के बारे में बात करें तो उन्होंने 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। इसके बाद उन्होंने एफटीआईआई फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग के गुर भी सीखें। सतीश कौशिक ने फिल्मों में एक्टिंग के साथ ही बतौर डायरेक्टर स्क्रीन राइटर और प्रोड्यूसर का काम भी किया है। सतीश कौशिक कॉम उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाना जाता रहा है। उन्होंने पप्पू पेजर, मुथुस्वामी, कैलेंडर जैसे किरदारों को हमेशा हमेशा के लिए जीवंत बना दिया।

एक्टिंग के साथ सतीश कौशिक ने डायरेक्शन और राइटिंग के साथ ही टीवी शो में एंकरिंग कर खूब नाम कमाया। सतीश कौशिक ने जाने भी दो यारों, कागज, स्वर्ग, मिस्टर इंडिया, जमाई राजा, साजन चले ससुराल, हसीना मान जाएगी, दीवाना मस्ताना, आ अब लौट चलें, हद कर दी आपने, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, दुल्हन हम ले जाएंगे, हम आपके दिल में रहते हैं, हम किसी से कम नहीं, भारत और बागी 3 जैसी फिल्मों में काम किया है।

इस तरह से हुई थी फिल्मों में एंट्री
श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी सतीश कौशिक की शुरुआती फिल्मों में से एक थी। टीवी पर एक शो के दौरान अभिनेता सतीश कौशिक ने खुलासा किया था कि उन्हें अपना पहला किरदार किस तरह से मिला। सतीश कौशिक ने बताया था कि, उस समय मुझे पता चला कि मुझे किडनी स्टोन है। मैं अस्पताल से एक्सरे करा कर लौट रहा था। ऐसे में श्याम बेनेगल जी का फोन आया उन्होंने तस्वीर मांगी। मेरे पास तस्वीर नहीं थी तो मैंने कहा कि तस्वीर नहीं है, लेकिन एक्स रे रिपोर्ट जरूर है। मैं अंदर से बहुत अच्छा इंसान हूं श्याम जी को इस बात पर इतनी हंसी आई कि वह मुझसे इम्प्रेस हो गए और मुझे पहला काम मिला।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड