दोस्तों क्या आप सपना चौधरी को जानते हैं? जी हाँ आज हम बात कर रहे हैं सपना चौधरी की जो एक बहुत प्रसिद्ध डांसर हैं, जिन्होंने हमेशा लोगों के मन पत राज किया है। आपने तेरी आंखा का काजल गाना तो सुना ही होगा तो हम आपको बता दें कि इस गाने पर डांस करके उन्होंने बहुत ज्यादा फैन बनाया है। इस गाने के जरिये सपना का सुरूर लोगों के सिर कुछ ऐसा सवार हुआ की उनके प्रशंसकों में अचानक बहुत बढ़ोत्तरी हो गई।
आज भी सिर चढ़ कर बोल रहा सपना का जादू
सपना चौधरी एक हरयाणवी डांसर हैं और अपनी नखरे एवं अदाओं के कारण वह यूट्यूब में बहुत ज्यादा प्रचलित भी है।
तेरी आंखा का ओ काजल गाने पर डांस के बाद सपना चौधरी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गई थी और इस गाने के कारण ही उनके फैन एवं फालोवार्स की संख्या में भी वृद्धि हुई है। जो एक बहुत अच्छी बात है। सपना चौधरी के फैन बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी उम्र के लोग हैं जो उनके डांस को पसंद करते हैं।
हाल ही में सपना चौधरी राजस्थान के जोधपुर में अपने एक डांस के कारण काफी चर्चित हो रही है और हर दिन यूट्यूब पर उनके फालोवर्स गजबन पानी ले चाली इस गाने के कारण भी बढ़ रहे हैं। गजबन पानी ले चाली गाना राजस्थान में हर जगह शादी-ब्याह में चलाया जाता है। अपने कार्यक्रम में सपना ने भी इस गाने पर अपने डांस की झलक को दिखालाया था। सपना चौधरी के कारण एवं उनके फैन फालोवर्स के कारण आज यह गाना नंबर एक पर पहुंच गया है। हालांकि यह विडियो एक महीने पहले की है मगर इस विडियो में लोगों द्वारा 19 लाख से ज्यादा लाइक, अन एक्सपेक्टेड कमेंट्स एवं शेयर करने का जूनून कम ही नहीं हो रहा है। इस वीडियो का जादू किस तरह लोगो के सिर पर सवार है यह इसके पसंद करने वालों की संख्या से ही पता लगता है।
लाल परिधान में परी की तरह सुन्दर दिखी सपना
सपना चौधरी के फैन के अनुसार सपना चौधरी के इस गाने के प्रसिद्ध होने के पीछे का राज सपना चौधरी स्वयं है जिन्होंने इस डांस को बहुत ही जोश से किया एवं उनका पहनावे भी कारण रहा। इस दौरान लोगों ने उनको घेर रखा था एवं स्टेज से भीड़ ही कम नहीं हो रही थी क्योंकि सपना चौधरी लाल परिधान में किसी परी से कम नहीं लग रही थी।
सपना चौधरी तो फेमस है ही साथ ही साथ आज राजस्थान के जयपुर का लालचंदपुरा रोड भी प्रचलित हो गया उनके कारण।दोस्तों यह थी सपना चौधरी से संबंधित खास खबर जो हमने आपको बताने का प्रयास किया है ताकि अगर आप भी सपना चौधरी के फैन हैं तो उनसे जुड़ी किसी खबर से आप अछूते न रह जाए। अब तो आपको भी ये वीडियो एक बार जरूर देखने का मन कर रहा होगा, तो आप भी देख लिजिए कि आखिर सपना ने एक बार फिर से कैसे पूरे जयपुर शहर को अपने ठुमके से हिला कर रख दिया।
ये रहा जयपुर वाला वीडियो :