छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है के सभी किरदार दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं और सीरियल के सभी किरदारों को दर्शकों का काफी प्यार मिला है और वही सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में टीवी एक्ट्रेस लता सभरवाल और अभिनेता संजीव सेठ ने अक्षरा के माता-पिता का रोल निभाया था और ऑनस्क्रीन पति पत्नी बने ये कपल आज रियल लाइफ में भी एक दूसरे के लाइफ पार्टनर बन चुके हैं |
आपको बता दें संजीव सेठ ने अपनी पत्नी से को बताकर लता सभरवाल के साथ दूसरी शादी रचाई थी और आज इनकी जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और खूबसूरत जोड़ियों में से एक है|वही रील लाइफ में पति-पत्नी के किरदार में नजर आए लता और संजीव की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया और इन दोनों की जोड़ी ने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं और इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती है|
आपको बता दें अभिनेता संजीव सेठ और लता सभरवाल की लव स्टोरी की शुरुआत सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर ही शुरू हुई थी और शूटिंग के दौरान ही इन दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ी और दोनों का प्यार परवान चढ़ाने लगा जिसके बाद साल 2010 में संजीव सेठ ने लता सभरवाल के साथ शादी रचा ली और आज यह कपल एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं और दोनों ही अपनी मैरिज लाइफ में बेहद खुश है|
बता दे अभिनेता संजीव सेठ ने लता सभरवाल के साथ दूसरी शादी रचाई है और इनकी पहली पत्नी का नाम रेशमा है जोकि इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं| वही पहले से शादीशुदा होते हुए भी जब संजीव सेठ का दिल लता सभरवाल पर आ गया तब उन्होंने अपने प्यार का इजहार कर दिया और लता भी संजीव सेठ को बहुत पसंद करती थी और उन्होंने संजीव सेठ के प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया लेकिन शादी से पहले संजीव सेठ ने पहले लता सभरवाल के बारे में अपनी पत्नी रेशमा को बताया था और रेशमा से इजाजत लेने के बाद ही संजीव सेठ ने लता सभरवाल के साथ शादी रचाई थी|
गौरतलब है कि संजीव सेठ उम्र में लता सभरवाल से 14 साल बड़े हैं और उम्र में इतना बड़ा अंतर होने के बावजूद भी इन दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री और शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है और इनकी जोड़ी दर्शकों को भी काफी पसंद आती है| आपको बता दें संजीव सेठ और लता सभरवाल की शादी में संजीव सेठ की पहली पत्नी रेशमा भी शामिल हुई थी और वह इस दौरान काफी खुश भी नजर आई थी|
बता दे संजीव सेठ और रेशमा शादी के 11 साल बाद एक दूसरे से अलग हुए थे और वही संजीव सेठ और रेशमा के 2 बच्चे भी हैं जो कि वर्तमान समय में अपनी मां रेशमा के साथ ही रहते हैं |वही लता सभरवाल और संजीव सेठ भी एक बेटे के माता पिता बन चुके हैं और मौजूदा समय में संजीव सेठ कुल 3 बच्चों के पिता है और वह अपने तीनों बच्चों से बराबर प्यार करते हैं |
वही संजीव सेठ का अपनी पहली पत्नी रेशमा और दोनों बच्चों के साथ काफी अच्छा रिश्ता है और अक्सर ही रेशमा अपने दोनों बच्चों के साथ संजीव सेठ से मिलने के लिए उनके घर आती जाती रहती हैं| वही लता सभरवाल भी रेशमा और उनके दोनों बच्चों से बेहद प्यार करती है और उनके साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती है|