खुद से 19 साल छोटी मान्यता की इस अच्छाई पर दिल हार बैठे थे संजय दत्त ,बेहद ही फ़िल्मी है इन दोनों की लवस्टोरी

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और संजय दत्त  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं और इनके फैन्स इन्हें  प्यार तो संजू बाबा, डेडली दत्त और मुन्ना भाई भी कह कर बुलाते हैं|  वही संजय दत्त बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक है जो कि अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे हैं और संजय दत्त की पर्सनल लाइफ में किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है|

बता दे संजय दत्त ने   मान्यता दत्त के साथ शादी रचाई है और इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड के पावर कपल की लिस्ट में शुमार है|  मान्यता दत्त संजय दत्त की तीसरी पत्नी है और  संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता दत्त के साथ शादी रचाई थी और आज इन दोनों की शादी को 13 साल हो चुके हैं लेकिन शादी के इतने सालों के बाद भी दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री और शानदार बॉन्डिंग नजर आती है और यह दोनों ही एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते हैं |

बता दे  संजय दत्त और मान्यता दत्त की उम्र में 19 साल का  बड़ा फासला है  और उम्र में इतना बड़ा अंतर होने के बावजूद भी इन दोनों ने एक दूसरे को अपना लाइफ पार्टनर चुना और आज दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं| वही संजय दत्त और मान्यता दत्त की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है और आज हम आपको संजय दत्त और मान्यता दत्त की लव स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं..

जैसा कि हम सभी जानते हैं संजय दत्त की  बहुत ही दिलचस्प रही है और इनकी लाइफ में कई लड़कियां आई और मान्यता दत्त से शादी करने से पहले संजय दत्त ने  दो शादियां और रचाई थी  | वही संजय दत्त की जिंदगी में भले ही कितनी भी लड़कियां आई गयी हो   पर मान्यता दत्त ने  संजय दत्त का उस वक्त साथ दिया  जब उन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी और जब संजय दत्त  अपनी जिंदगी में बिल्कुल अकेले पड़ गए थे उस वक्त मान्यता दत्त नहीं उनका साथ दिया और हमेशा उनके साथ खड़ी रही और यही से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी|

गौरतलब है कि मान्यता दत्त का  जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था इनका नाम पहले दिलनवाज शेख था और जब मान्यता दत्त ने  बॉलीवुड में अपना करियर  बनाने के लिए अपना कदम बढ़ाई  तब इन्होंने अपना नाम बदलकर सारा खान रख लिया था  और फिर  फिल्म देशद्रोह के दौरान उनका नाम बदलकर मान्यता दत्त कर दिया गया था और आज मान्यता अपने इसी नाम से  जानी जाती हैं|  वही मान्यता को शुरुआती दिनों में बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं मिल पा रहा था जिसकी वजह से इन्होंने बीग्रेड और सिगरेट की फिल्मों में भी अभिनय किया है|

 

संजय दत्त की मुलाकात मान्यता दत्त से उस वक्त हुई जब संजय दत्त ने उनकी फिल्म Lovers Like Us के राइट्स खरीदे थे और इसी दौरान  मान्यता की संजय दत्त से मीटिंग हुई और इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होनी शुरू हो गई  और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी  और  कई बार तो  मान्यता दत्त संजय दत्त के लिए अपने हाथों से खाना बनाकर भी लाया करती थी जब वह अपने घर पर अकेले होते थे|

खबरों के मुताबिक जब मान्यता दत्त और संजय दत्त की मुलाकात हुई उस समय संजय दत्त अपनी एक जूनियर आर्टिस्ट  नाडिया दुरानी  को  डेट कर रहे थे और जहां नाडिया पर संजय दत्त बेशुमार दौलत खर्च करते थे वही मान्यता दत्त बिना कुछ मांगे ही संजय दत्त की  हर जरूरत का ध्यान रखती थी और उन्हें खुश रखना चाहती थी और मान्यता दत्त की  यही बात संजय दत्त को काफी पसंद आई जिसके बाद उनका झुकाव मान्यता दत्त की तरफ पढ़ने लगा कुछ समय के बाद मान्यता दत्त की अच्छाइयों ने संजय दत्त का दिल जीत लिया | जिसके बाद साल 2008 में संजय दत्त ने मान्यता के साथ शादी रचा ली और  आज यह कपल दो बच्चे, बेटा शरान और बेटी इकरा के  पेरेंट्स बन चुके हैं  और दोनों ही एक दुसरे के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे है |

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड