Indian Idol में नेहा कक्कड़ को हराकर विजेता बना ये सिंगर बेहद कम उम्र में चल बसा था ,पीछे छोड़ गया पत्नी और एक माह की मासूम बेटी

टीवी इंडस्ट्री का मोस्ट पॉपुलर और लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आईडल’ ने अब तक देश को कई टैलेंटेड सिंगर दिए हैं और इन्हीं सिंगर्स में से एक हैं बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ जो कि आज सिंगिंग सेंसेशन के नाम से भी जानी जाती है| नेहा कक्कड़ आज सिर्फ बॉलीवुड की नहीं बल्कि हमारे देश की सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय सिंगर के रूप में जानी जाती है और इन्होंने अपने मधुर आवाज से हर किसी का दिल जीत लिया है|

वही आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको नेहा कक्कड़ के बारे में नहीं बल्कि टीवी के सबसे चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में विजेता बने बीकानेर के रहने वाले संदीप आचार्य के बारे में बताने जा रहे हैं |संदीप आचार्य ने इस रियलिटी शो में नेहा कक्कड़ को हराकर जीत हासिल की थी परंतु असल जिंदगी में संदीप आचार्य बेहद कम उम्र में जिंदगी से जंग हार गए थे| संदीप आचार्य महज 29 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे और आज के अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको संदीप आचार्य के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं

संदीप आचार्य इंडियन आइडल के बेहद पॉपुलर और लोकप्रिय कंटेस्टेंट के रूप में जाने जाते हैं और इन्होंने इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में नेहा कक्कड़ को हराकर जीत हासिल की थी और पूरे देश भर में खलबली मचा दी थी| संदीप आचार्य का जन्म 4 फरवरी साल 1984 में खान के बीकानेर शहर में हुआ था |

संदीप आचार्य को बचपन से ही गाने का बेहद शौक था और वही इनके परिवार वालों को इनके इस टैलेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और ऐसे में कई बार संदीप ने अपने स्कूल के सिंगिंग कंपटीशन में भी भाग लिया और उन्होंने जीत हासिल की| इसके बाद से ही संदीप कई जगहों पर सिंगिंग परफॉर्मेंस देने लगे थे और वह जहां कहीं भी गाना गाते थे वहां समा बांध देते थे|

वहीं साल 2006 में संदीप आचार्य ने टीवी के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में हिस्सा लिए थे और उस वक्त संदीप की उम्र केवल 22 साल की| वही उसी सीजन में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ भी कंटेस्टेंट बनकर आई थी परंतु नेहा कक्कड़ तीसरे ही राउंड में इस रियलिटी शो से बाहर हो गई थी और वही संदीप आचार्य आखरी तक शो का हिस्सा बनी रहे और उन्होंने इंडियन आइडल का खिताब अपने नाम किया था|

इंडियन आइडल के विनर बनने के बाद संदीप की जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी और वह हर साल 60 से 65 स्टेज शो किया करते थे और एक शो के लिए ढाई से तीन लाख रुपये की फीस चार्ज किया करते थे| वही संदीप ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी आवाज के जादू से सभी को दीवाना बनाया था और इन्होंने अपने छोटे से सिंगिंग कैरियर में इंग्लैंड, अमेरिका, दुबई, अफ्रीका, इंडोनेशिया और नेपाल जैसे कई देशों में परफॉर्मेंस दे चुके थे |

वहीं साल 2013 में संदीप आचार्य पीलिया से ग्रसित हो गए थे जिसका उन्होंने बीकानेर में इलाज भी करवाया परंतु कोई फायदा नहीं हुआ जिसके बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भी एडमिट करवाया गया| परंतु कहा जाता है ना की होनी को कौन टाल सकता है और ऐसे में डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद भी संदीप की जान नहीं बच पाई और वह महज 29 साल की उम्र में 15 दिसंबर साल 2013 मेंइस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गये थे |

बता दे दुनिया को अलविदा कह जाने से 1 साल पहले ही संदीप आचार्य ने नम्रता नाम की लड़की के साथ शादी रचाई थी और उनके निधन से 20 दिन पहले ही संदीप आचार्य की पत्नी ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था| वही पिता बनने के कुछ दिन बाद ही संदीप इस दुनिया को अलविदा कह गए और अपने पीछे अपनी पत्नी और बेटी को छोड़ गये |

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड