फिल्मों के साथ साथ टीवी जगत पर भी दबंग खान का राज कुछ कम नहीं है, वहीं ये भी बता दें कि सलमान आजकल बिग बॉस की वजह से चर्चा में हैं, जी हां तब से इस बार बिग बॉस का 13 वां सीजन शुरू हुआ है तभी से इसको लेकर कई सारी बातें हो रही है। हालांकि ये शो हमेशा से ही विवादों से भरा हुआ है वहीं इस बार तो कुछ ऐसा हो गया कि इस शो को बंद करने की नौबत तक आ गई। लेकिन वहीं आपको बताते चलें कि इस सीजन में हाल ही में सलमान खान का ऐसा रूप देखने को मिला जो आज से पहले आपने किसी सीजन में नहीं देखा होगा। जी हां दरअसल आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ के हर सीज़न में सलमान खान को कंटेस्टेंट की क्लास लगाते देखा जाता है, लेकिन ऐसा कुछ सीज़न के कई हफ्ते निकल जाने के बाद होता है।
जानकारी के लिए बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ में सलमान खान अपना आपा चौथे हफ्ते में ही खो देंगे। हालांकि अभी तक ये समझ नहीं आया है कि आखिर सलमान खान के गुस्से का शिकार कौन सा कंटेस्टेंट हुआ इसका पता आपको आज के एपिसोड में पता चलेगा। लेकिन ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद सोनी के ऑफिसीयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका एक वीडियो कलर्स ने अपने शेयर किया है। जिसमें सलमान खान किसी फीमेल कंटेस्टें पर भड़के हुए नज़र आ रहे हैं। सलमान ना सिर्फ कंटेस्टेंट पर भड़के है बल्कि वो स्टेज से उतर बाहर जाते दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार को आईफा अवॉर्ड्स 2019 ऑन एयर होने की वजह से ‘बिग बॉस वीकेंड का वार’ नहीं टेलिकास्ट किया गया था। यही वजह है कि आज इसे वीकेंड का वार में दिखाया जाएगा कहने का मतलब ये है कि सलमान खान आज किसी एक या दो सदस्यों को घर बेघर करेंगे। इस वीकेंड का वार का कुछ सेकेंड का वीडियो कलर्स ने शेयर किया है जिसमें सलमान खान बेहद नाराज़ नजर आ रहे हैं।
अगर आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि सलमान खान किसी फीमेल कंटेस्टें को बोल रहे हैं ‘आप इसे मज़ाक समझकर खेल रही हैं…? ये बहुत सीरियस है। ऐसा होने के तुरंत बाद ही सलमान ज़ोर से चिल्लाते हैं और ये कहते हुए बाहर निकाल जाते हैं कि किसी और ये करने दीजिए।
अब आप तो समझ ही गए होंगे कि सलमान की इस लाइन का मतलब क्या था और वो इस शो किसी और को होस्ट करने देते हैं। ये कहते हुए सलमान स्टेज से उतरकर बाहर निकल जात हैं। अब सलमान का गुस्सा किस कंटेस्टेंट पर फूटा है? क्या सलमान सच में शो से चले जाएंगे? इस का पता तो का एपिसोड टेलिकास्ट होने के बाद पता चलेगा। इस पूरे ड्रामा को देखने के लिए लोगों की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ गई। वैसे यह भी सच है कि सलमान पहले कोशिश करते हैं कि वो अपना गुस्सा काबू कर लें, लेकिन वो चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाते और स्टेज को छोड़कर जाने का फैसला करते हैं।