कुल 2300 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है भाईजान ,मुंबई से लेकर दुबई तक फैली है सुल्तान सलमान खान की सल्तनत

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार सलमान खान वर्तमान समय में देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं और सलमान खान के  चाहने वालों की संख्या आज करोड़ों में है और  सलमान खान की फैंस इन्हें  कई नामों से बुलाते हैं जैसे कि कोई सलमान खान को भाईजान कहता है, तो  कोई ब्लॉकबस्टर खान तो वही सलमान खान  सुल्तान के नाम से भी जाने जाते हैं और  मौजूदा समय में सलमान खान का नाम बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और  सुपरहिट अभिनेताओं के  लिस्ट में शामिल हो चुका है|

वही सलमान खान  जिस भी फिल्म में काम करते हैं उस फिल्म का हिट होना गारंटी माना जाता है और यही वजह है कि आज के समय में सलमान खान बॉलीवुड के सबसे महंगे कलाकारों के रूप में भी जाने जाते हैं  और अपने जबरदस्त अभिनय के साथ-साथ सलमान खान   अपने लग्जरियस लाइफस्टाइल के लिए भी बेहद मशहूर है और आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको  सलमान खान के  सल्तनत के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं

सलमान खान फिल्म मैंने प्यार किया से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था  और इनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और वही इस  फिल्म के लिए सलमान खान को महज 13  हजार रुपए की फीस मिली थी लेकिन मौजूदा समय में सलमान खान 2300  करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं और इसके अलावा सलमान खान करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक भी हैं और उनका मुंबई समेत कई और देशों में आलीशान और लग्जरी घर है | बता दे सलमान खान अपनी फैमिली के बेहद करीब है और इसी वजह से वह सालों से अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही रहते हैं  जो कि उनके पिता ने बनवाया था|

गैलेक्सी अपार्टमेंट

सलमान खान का घर गैलेक्सी अपार्टमेंट मुंबई के बांद्रा में बस स्टैंड रोड पर स्थित है और अपने इस घर में सलमान खान अपने माता-पिता और अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं|  मुंबई में  गैलेक्सी अपार्टमेंट   सलमान खान के घर के नाम से ही  बेहद मशहूर है और यह गैलेक्सी अपार्टमेंट उस वक्त का है जब सलमान खान के पिता सलीम खान इंदौर से मुंबई आए थे और इसी घर में  सलमान खान का जन्म हुआ था और इस घर से उनकी काफी सारी यादें जुड़ी हैं और इसी वजह से सलमान खान अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से बेहद प्यार करते हैं|

पनवेल वाला फार्महाउस

सलमान खान  अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाद अगर किसी जगह पर सबसे ज्यादा अपना वक्त बिताते हैं तो वह जगह है सलमान खान का पनवेल वाला फार्महाउस  दरअसल सलमान खान अपने इस फार्महाउस को अपना दूसरा आशियाना मानते हैं और सलमान खान के इस खूबसूरत और आलीशान फार्महाउस की कीमत 80 करोड़ रुपए बताई जाती है| बता दे अपने इस फार्महाउस का नाम सलमान खान ने अपनी लाडली बहन अर्पिता खान के नाम पर रखा है और इनका यह फार्महाउस 150 एकड़ जमीन में बना हुआ है और यह बाहर से जितना भव्य नजर आता है अंदर से उतना ही खूबसूरत और आलीशान है|

बांद्रा में ट्रिप्लेक्स फ्लैट

सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट और  फॉर्म हाउस के अलावा  रेजीडेंशल कॉम्पलेक्स में भी  अपना एक शानदार फ्लैट खरीदे हैं और इस फ्लैट की कीमत 30 करोड़ रुपए बताई जाती है| सलमान खान का यह फ्लैट भी बेहद ही खूबसूरत और लग्जरियस नजर आता है |बता दे  सलमान खान का ये फ्लैट  अभी अंडरकंस्ट्रक्शन है |

दुबई में भी है आलीशान घर

सलमान खान ने  दुबई जैसे खूबसूरत शहर में भी अपना एक शानदार आशियाना खरीदा है  जोकि दुबई के बुर्ज पेसिफिक में स्थित है और सलमान खान का ये  हॉलिडे होम भी बेहद खूबसूरत  और लग्जरियस नजर आता है और जब भी सलमान खान वैकेशन बनाने के लिए दुबई जाते हैं तब वह अपने इसी घर में  रहते हैं और पार्टी एंजॉय करते हैं|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड