बहन अर्पिता से किया हुआ वादा पूरा किया सलमान खान ने ,निभाया भाई होने का फर्ज़ ,दुनिया भर में हो रही है तारीफ

सलमान खान का अपनी बहन अर्पिता खान के लिए प्यार तो जगजाहिर है और वह अपनी बहन अर्पिता खान की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। बता दे अभी हाल ही में सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता खान का एक बहुत बड़ा सपना पूरा किया है और बहन का ख्वाब पूरा करने के साथ-साथ सलमान खान ने अपने भाई होने का फर्ज भी बखूबी निभाया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं हाल ही में सलमान खान की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ रिलीज हुई थी और इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है ।

 

वही इस फिल्म में सबसे खास बात यह थी कि इसी फिल्म के जरिए सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को भी फिल्मों में लॉन्च किए हैं और वह खुद इस फिल्म में आयुष शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए हैं। फिल्म में आयुष शर्मा के अभिनय को खूब सराहा गया है। आपको बता दें सलमान खान ने आयुष शर्मा के साथ इसीलिए फिल्म बनाई है क्योंकि यह उनकी बहन अर्पिता खान की इच्छा थी और अपनी बहन की इच्छा पूरी करने के लिए सलमान खान ने खुद आयुष शर्मा के साथ फिल्म में काम किया है।

 

गौरतलब है कि  सलमान खान की जीजा आयुष शर्मा ने उनसे अभिनेता बनने की इच्छा जताई थी तब सलमान खान ने उन्हें ग्रूम किया था और उन्होंने आयुष शर्मा के पिता से वादा भी किया था कि वह आयुष को एक सक्सेसफुल अभिनेता जरूर बना देंगे और जब सलमान खान किसी चीज के लिए कमिटमेंट कर देते हैं तब वह उसे हर हाल में पूरा करते हैं| इस तरह से फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा के साथ काम करके सलमान खान ने ना सिर्फ आयुष शर्मा के इच्छा को पूरा किया है बल्कि अपनी बहन अर्पिता खान को भी एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है|

 

बात करें आयुष शर्मा की तो आयुष एक पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और इनके दादाजी पंडित सुखराम कांग्रेस पार्टी के दिग्गज राजनेता थे| वही आयुष शर्मा के पिता अनिल शर्मा भी कांग्रेस पार्टी से ही जुड़े हुए थे लेकिन साल 2017 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया था| वही आयुष शर्मा पॉलिटिकल फैमिली से नाता रखने के बावजूद भी अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला किया था और इसी वजह से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आयुष शर्मा मुंबई आकर फिल्मों में काम करने के लिए स्ट्रगल करना शुरू कर दिया था|

 

आयुष शर्मा की मुलाकात अर्पिता खान से कॉलेज के दिनों में ही हुई थी और यही से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों का प्यार परवान चढ़ा था जिसके बाद अर्पिता खान ने आयुष को अपने परिवार और अपने भाई सलमान खान से मिलवाया था और जब सलमान खान आयुष शर्मा से मिले थे तभी उन्होंने आयुष शर्मा को अभिनेता बनाने की ठान ली थी|

 

बता दे आयुष शर्मा सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट और बजरंगी भाईजान में भी असिस्टेंट के रूप में काम कर चुके हैं और वही साल 2018 में फिल्म लवयात्री से आयुष शर्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था परंतु इन पीए फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी | वही अब आयुष शर्मा सलमान खान के साथ फिल्म अंतिम में काम किए हैं और भले ही कमाई के मामले में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल ना दिखा सकी हो परंतु अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर आयुष शर्मा ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह जरूर बना ली है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड