90 के दशक में कई खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक थी एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बनाया था | शीबा आकाशदीप अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में से एक थी और शीबा आकाशदीप ने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है जिसमें सलमान खान, सुनील शेट्टी और सैफ अली खान जैसे कई पॉपुलर अभिनेताओं का नाम शामिल है|
शीबा आकाशदीप भले ही अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई थी हालांकि इनका अभिनय करियर बेहद ही छोटा रहा है और वह कुछ ही फिल्में करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और आज हम आपको शिवा आकाशदीप के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं..
एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘अतिसया पिरावी’ से की थी और इसके बाद साल 1991 में सुनील दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ये आग कब बुझेगी’ से शीबा ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और उस वक्त शीबा आकाशदीप की उम्र महज 16 साल ही थी |
उस वक्त वह 10वीं में पढ़ती थीं।
शीबा आकाशदीप ने कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू के दौरान पुराने दिनों को याद करते हुए कहा था कि,” उन दिनों मैं दुबई से मॉडलिंग कर रही थी और यह मेरे लिए एक पार्ट टाइम जॉब की तरह था और तभी सुनील जी ने मुझे देखा और मुझे अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया था और इसके बाद मैंने सोचा था कि फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद मैं अपनी पढ़ाई में वापस लग जाउंगी |
बता दे उस वक्त शीबा आकाशदीप दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी| वही महज 16 साल की उम्र में पहली फिल्म करने के बाद शीबा ने ‘मिस्टर बॉन्ड’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘हम हैं कमाल के’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है|बता दे फिल्मों के अलावा शीबा ने टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है और इन्होंने ‘सौभाग्यलक्ष्मी’ और ‘हासिल’ जैसे कई पॉपुलर टीवी सीरियल में काम किया है|
बता दे 51 वर्षीय अभिनेत्री शीबा आकाशदीप ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा था कि, ” मैंने अपने फिल्मी करियर में जितनी भी फिल्मों में काम किया था उनके लिए मैंने कभी भी ऑडिशन नहीं दिया था और अब मैं दोबारा से फिल्मों में काम करने के बारे में सोच रही हूं लेकिन इस उम्र में मुझे ऑडिशन देने की जरूरत महसूस हो रही है| बता दे शीबा आकाशदीप एक योगा योगा टीचर भी है|
अभिनेत्री शीबा आकाशदीप के पर्सनल लाइफ की बात करें तो शीबा का जन्म 1 जनवरी साल 1970 में मुंबई के एक पंजाबी परिवार में हुआ था और शीबा ने आकाशदीप शबीर के साथ शादी रचाई है जोकि पेशे से एक अभिनेता और डायरेक्टर रह चुके हैं और इन्हें साल 2016 में आई फिल्म संता बंता प्रा. लि. के लिए जाना जाता है|
बता दे हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में शीबा बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा भाग्यश्री की काफी अच्छी दोस्त है और अक्सर ही दोनों को एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है |