अनुपमा उर्फ़ रूपा गांगुली भी हो चुकी है बॉडी शेमिंग का शिकार,बताई इंडस्ट्री की सच्चाई

टीवी की दुनिया में रोज कई सारे शो आते हैं और लोगों के दिलों दिमाग में एक अलग पहचान बना लेते हैं। रोज आने वाले इन सीरियल में से बहुत कम ही ऐसे होते हैं जो सालों साल तक दर्शकों के दिलो-दिमाग पर एक अलग पहचान बना कर चलते रहे। टीवी की दुनिया के कुछ सबसे मशहूर शो के बारे में बात करें तो उनमें से एक है स्टार प्लस पर आने वाला शो अनुपमा। अनुपमा जब से शुरू हुआ है उसी समय से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। यह शो हमेशा टीआरपी में टॉप टेन में शुमार होता है। इस शो को अगर किसी ने मशहूर बनाया है तो वह है इस शो की लीड एक्सप्रेस रूपा गांगुली। रूपा गांगुली ने इस सीरियल में जान बनाए रखी है। रूपा गांगुली के बारे में बात करें तो वह 45 साल की हो चुकी है और उन्होंने अपने जीवन में कभी भी एक स्टार अभिनेत्री बनने का सपना नहीं देखा था।

आज रूपा गांगुली सिर्फ एक्टर नहीं बल्कि मुख्य अभिनेत्री भी है। यहां तक आने के लिए उन्होंने काफी मेहनत और संघर्ष किया है। अभिनेत्री ने एक इवेंट के दौरान बताया था कि इस मुकाम पर आने के बाद भी उन्हें बॉडी शमिंग जैसी आलोचना का शिकार होना पड़ता है। पिछले साल एक निजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि, ”मैं अपनी लाइफ में कभी भी करियर ओरिएंटेड नहीं रही हूं। मैं सिर्फ हवा में बहने में विश्वाश करती हूं। मैं सिर्फ एक अच्छी पत्नी और अच्छी मां बनना चाहती थी। हालांकि मुझे अभी भी अच्छे से खाना बनाना नहीं आता है। मैंने कभी स्टार बनने का सपना नहीं देखा था। मैं माँ बनने के लिए काफी उत्साहित थी। मेरा मेटरनिटी रेट काफी कम था। इससे बेटे के पैदा होने में काफी समस्या आई। इसके अलावा मुझे बॉडी शेमिंग का भी शिकार होना पड़ा।”

रूपाली ने बताया कि वह बॉडी शेमिंग के साथ शो में उनकी उम्र को लेकर भी लोग काफी बयानबाजी करते हैं। आपको बता दें कि रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में जहां उनकी उम्र 45 साल है। वहीं उनके को एक्टर 41 साल के हैं। इसी वजह से अभिनेत्री को कई बार बचकानी कमेंट का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर भी उन्होंने बताया था कि, मैं हर तरह की चीजें खाया करती थी जिसकी वजह से मेरा वजन अचानक बढ़ने लगा। मेरा वजन अचानक से 83 किलो हो गया मेरे घुटने मेरा वजन उठाने में असमर्थ होने लगे थे। इस दौरान जो भी मुझसे मिलता मुलाकात करता वह यही कहता कि तुम कितनी मोटी होती जा रही हो।

अनुपमा शो के बाद भी कई लोगों ने बॉडी शेमिंग की है। बता दें कि रूपाली गांगुली अपने पूरे परिवार को अपना समय देती है। शूटिंग के बाद ज्यादा से ज्यादा समय अपने पति और बेटे को देती है। मां बनने के बाद अपने अनुभव को लेकर अभिनेत्री ने बताया था कि कई बार मेरा बेटा भी मुझे याद करता है। कई बार मैं उसे स्कूल से लेने नहीं जा पाती हूं। इसी वजह से उसको मुझसे शिकायत रहती है।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड