गणेश चतुर्थी: वास्तु के हिसाब से इस दिशा में बैठाए गणेश जी, जल्द पूरी होगी हर मनोकामना

दोस्तों इस साल 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी आ रही हैं. ऐसे में बाजार में अभी से इसकी रोनक दिखाई देने लगी हैं. गणेश चतुर्थी का त्यौहार आम तौर पर दस दिनों तक चलता हैं. हालाँकि कहीं कहीं इन्हें 3 दिन में भी विसर्जित करने की परंपरा हैं. जब भी हर साल गणेश चतुर्थी आती हैं तो हम बाजार से अपने पसंदीदा गणेश जी ले आते हैं. इस साल बाजार में इको फ्रेंडली गणेशा की भी धूम मची हुई हैं. जब भी आप गणेश जी को लाते हैं तो उसकी सही नियम से स्थापना भी करनी होती हैं. यदि आप गणेश जी की स्थापना सही तरीके से नहीं करेंगे तो आपको मन चाहा फल भी प्राप्त नहीं होगा.

कई लोग घर में बड़े शौक से गणेश जी ले तो आते हैं लेकिन जब उनकी स्थापना की बात आती हैं तो वे ज्यादा सोचते नहीं हैं और उन्हें घर में जहाँ भी जगह मिलती हैं वे उन्हें वहां स्थापित कर देते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गलत स्थान पर विराजित किए गए गणेश जी की पूजा पाठ का भी कोई फायदा नहीं मिलता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको वास्तु के अनुसार गणेश जी को स्थापित करने की सही दिशा बताने जा रहे हैं.

इस दिशा में गणेश जी की स्थापना करना होता हैं शुभ

वास्तु के अनुसार गणेश जी को इस प्रकार स्थापित करना चाहिए कि उनका मुंह हमेशा पश्चिम दिशा में ही हो. इस तरह जब आप गणेश जी की आराधना करोगे तो आपका मुंह पूर्व दिशा में होगा. जैसा कि आप जानते हैं पूर्व दिशा सूर्यदेव की दिशा होती हैं. सूर्य से निकले प्रकाश में कई पॉजिटिव एनर्जी होती हैं. ये पॉजिटिव एनर्जी जब आपके ऊपर आती हैं और आप पूजा करते हो तो इसका फल जल्दी मिलता हैं.

यदि आप किसी कारणवश इस दिशा में गणेश जी को नहीं स्थापित कर सकते हैं तो अगली शुभ दिशा उत्तर दिशा होती हैं. इस दिशा में भी आप गणेश जी की स्थापना कर सकते हैं. हालाँकि इन दो दिशाओं के अतिरिक्त किसी और दिशा में गणेश जी को स्थापित नहीं करना चाहिए.

गणेश स्थापना के समय इन बातों का रखे ध्यान

  • जब भी आप गणेश जी को स्थापित करे तो उन्हें डायरेक्ट सतह पर ना बैठाए. बल्कि उनके नीचे एक पाठ या कोई आसन अवश्य रखे. उन्हें जमीन या टेबल की मेन सतह से थोड़ा ऊपर उठा कर ही रखे.
  • एक बार गणेश जी स्थापित हो जाए तो उनकी रोजाना सुबह शाम पूजा अवश्य करे. जब तक आप गणेश जी विसर्जित ना कर दे तब तक इनकी नियामीत दोनों समय पूजा होनी चाहिए. पूजा के साथ साथ आपको दोनों टाइम भोग भी लगाना चाहिए.
  • आप जिस जगह गणेश जी की स्थापना करे वहां साफ़ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखे. साथ ही कोशिश करे कि उस कमरे में हमेशा शान्ति बनी रहे और किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा या गाली गलोच ना हो.
  • दोस्तों यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इन्हें अपने दोस्तों साथ शेयर करना ना भूले. साथ ही इस बार सिर्फ एको फ्रेंडली यानी मिट्टी से बने गणेश जी ही घर लाए ताकि पर्यावरण को इससे कोई नुकसान ना पहुँच सके.

    विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
    विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड