टीवी जगत में कई सारे सीरियल ऐसे हैं जो बंद होने के बाद भी लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं। वहीं आपको बताते चलें कि इनमें से एक कसौटी जिंदगी की है। इस सीरियल को बंद हुए काफी टाइम हो गया था जिसके बाद इसका पार्ट 2 भी कुछ महिने पहले शुरू हो गया। जैसा कि आपको भी पता होगा कि इस सीरियल में कोमोलिका का किरदार काफी पॉपुलर था इसलिए लोगों को इस बार भी ये किरदार को लेकर शंका बना हुआ था कि आखिर कौन ये किरदार निभाएगा। जिसके बाद हिना खान का नाम सामने आया। वहीं ये भी बता दें कि कुछ समय बाद हिना ने इस किरदार को छोड़ दिया, जिसके बाद अब जाकर खबर आई है कि हिना की जगह किसी दूसरे एक्ट्रेस ने कोमोलिका की भूमिका निभाई है।
वहीं ये भी बता दें कि टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस आमना शरीफ कोमोलिका की जगह कसौटी जिंदगी की 2 में की एंट्री की है। लेकिन अब जाकर इस सेट से कोमोलिका के गेटअप में आमना का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। आप तस्वीरों में देखेंगी कि आमना बेहद ही खुबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं बात करें आमना बहुत हद तक हिना खान के लुक में नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं आप इन तस्वीरों में देखेंगे कि आमना रॉयल ब्लू ऑफ-शोल्डर टॉप और स्कर्ट, नोज रिंग और हेवी ज्वैलरी पहने आमना का यह लुक शानदार है। कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का रोल पहले हिना ने निभाया था। शो में उनकी एक्टिंग को बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी।
इस बारे में जब एकता से बात हुआ तो उन्होने बताया कि आमना के साथ दोबारा काम करने की खुशी जाहिर की थी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था, मैं बहुत खुश हूं कि मेरी फेवरेट एक्ट्रेसेज में से एक एक्ट्रेस हमारे साथ वापस आ गई है। वहीं आमना ने भी कहा था, अपने ऑडियंस को यूं सरप्राइज करने में अलग ही मजा है इसलिए जब मुझे कोमोलिका का रोल दिया गया, तो मैं जानती थी कि यही वो किरदार है जो मुझे बतौर एक्टर चैलेंज कर सकता है। आमना के फैंस भी उन्हें कोमोलिका के रोल में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं।
इतना ही नहीं सीरियल कहीं तो होगा से आमना काफी पॉपुलर हुई है, इनको पहली बार इसी सीरियल में नेगेटिव रोल में देखा गया है। वैसे आपको बता दें कि कसौटी में आमना को विलेन के रोल में देखना दिलचस्प होगा। आमना शरीफ छह साल बाद टीवी पर कमबैक कर रही हैं। पिछली बार उन्हें एक थी नायिका सीरियल में देखा गया था। आमना ने आलू चाट, आओ विश करें, शकल पे मत जा, एक विलेन में काम किया है। खबर है कि वो रुही आफ्जा में भी नजर आएंगी। अब देखना ये है कि इस किरदार में आमना को कितना पसंद किया जाएगा। इतना ही नहीं आमना अपने टैलेंट से हर किसी का दिल जीत लेंगी।
उनका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब देखना होगा कि आमना भी हिना की तरह अपनी एक्टिंग और लुक्स से लोगों का दिल जीत पाएंगी या नहीं। हिना खान कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। इसलिए उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है।