इन 8 अभिनेताओं के साथ इश्क फरमाने के बावजूद भी रेखा आज 67 साल की उम्र में बिता रही है सिंगल लाइफ ,महज 15 साल की उम्र में एक्ट्रेस के साथ हुआ था ऐसा गलत काम

बॉलीवुड की सबसे हसीन अभिनेत्री रेखा इंडस्ट्री की सदाबहार अभिनेत्रियों में से एक हैं और आज  भले ही रेखा फिल्मी पर्दे से दूर है परंतु उनका जलवा आज भी बरकरार है और रेखा की  खूबसूरती और अदाकारी का हर कोई दीवाना है|रेखा की उम्र 67 साल की हो चुकी है और  इनका प्रोफेशनल लाइफ जितना सुपरहिट रहा है उतना ही ज्यादा इनका निजी जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहा है और अभिनेत्री ने अपने जिंदगी में अब तक दो शादी रचाई है परंतु इनकी दोनों ही शादियां फ्लॉप साबित हुई और आज रेखा सिंगल लाइफ बिता रही है |

आज हम आपको रेखा की जिंदगी से जुड़ा एक बेहद ही खास किस्सा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में खुद रेखा ने अपने  बायोग्राफी रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में जिक्र किया है|रेखा की बायोग्राफी “रेखा द अनटोल्ड स्टोरी” के अनुसार  फिल्म  अंजाना सफर के सेट पर रेखा के साथ अभिनेता विश्वजीत चटर्जी ने जबरदस्ती की थी और उस वक्त रेखा की उम्र महज 15 साल थी|

रेखा के  बायोपिक में बताया गया है कि इस फिल्म के एक रोमांटिक सीन के शूट के दौरान ही अभिनेता विश्वजीत चटर्जी ने उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश किए थे जिसके चलते देखा काफी ज्यादा असहज हो गई थी परंतु इसके बावजूद भी विश्वजीत ने जबरदस्ती उन्हें किस किया और यह सीन करीब 5 मिनट तक चलता रहा और ये देखकर  वहां मौजूद सभी लोग सीटियाँ बजाने लगे जिसकी वजह से  रेखा को काफी असहजता महसूस हुई और उनकी आंखें भी नम हो गई थी|

बात करें रेखा की लव लाइफ की तो  रेखा का नाम  बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है और आज हम आपको   उन्हें अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके साथ रेखा के  लव अफेयर की किस्से काफी मशहूर हुए थे तो आइए  जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है

विनोद मेहरा

इस लिस्ट में पहला नाम विनोद मेहरा का शामिल है और विनोद मेहरा के साथ रेखा के  लव अफेयर के किस्से काफी ज्यादा मशहूर हुए थे|  मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विनोद मेहरा ने  रेखा के साथ शादी भी रचाई थी परंतु विनोद मेहरा की माँ को ये रिश्ता मंजूर नहीं था और वो रेखा को अपनी बहु के रूप में स्वीकार नहीं की थी जिसके वजह से विनोद मेहरा और रेखा का रिश्ता ज्यादा टिक नहीं पाया  और दोनों की राहे अलग हो गयी |

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी जगजाहिर है और इन दोनों की प्रेम कहानी काफी  मशहूर हुई थी परंतु  इन दोनों का यह रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया और अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के साथ शादी रचा कर अपना घर बसा लिया और रेखा अपनी जिंदगी में अकेले ही रही गयी |

मुकेश अग्रवाल

अभिनेत्री रेखा ने  साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ शादी रचाई थी और यह दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश थे  परंतु शादी के कुछ सालों के बाद रेखा को पता चला कि मुकेश अग्रवाल दिमागी बीमारी से ग्रस्त है और इसी वजह से उन्होंने मुकेश के साथ अपनी सभी रिश्ते खत्म कर दिए और दोनों अलग हो गये | बता दे मुकेश अग्रवाल अब इस दुनिया में नहीं है|

संजय दत्त

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के साथ भी रेखा का नाम जुड़ चुका है पर इन दोनों का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और कुछ समय के बाद ही दोनों की राहे अलग हो गयी |

अक्षय कुमार

रेखा का नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ भी जुड़ चूका है  और इन दोनों के लव अफेयर की खबरे भी काफी मशहूर हुई थी लेकिन कुछ समय के बाद इन दोनों का भी ब्रेकअप हो गया था और दोनों की राहें अलग हो गई|

किरण कुमार

बॉलीवुड अभिनेता किरण कुमार और रेखा ने भी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था परंतु इन दोनों का रिश्ता भी ज्यादा लंबा टिक नहीं पाया और कुछ समय के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया |

जितेंद्र

बॉलीवुड अभिनेता  जितेंद्र के साथ भी  रेखा का नाम जुड़ चुका है और  इन दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को  डेट किया था परंतु उस वक्त जितेंद्र शादीशुदा थे और  वह अपनी शादी तोड़ना नहीं चाहते थे जिसकी वजह से उन्होंने रेखा के साथ अपने रिश्ते खत्म कर लिए|

राज बब्बर

रेखा न नाम अभिनेता राज बब्बर के साथ भी जुड़ चूका है और ये दोनों एक दुसरे से बेहद प्यार करते थे परन्तु इनका रिश्ता भी ज्यादा टिक नहीं पाया और कुछ समय के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और दोनों ने अपनी राहे अलग कर ली |

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड