एक बिन ब्याही मां की बेटी थी रेखा, पिता ने दिया था मां को धोखा,पूरी उम्र नहीं की पिता से बात

एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा हैं। 60 की उम्र पार कर चुकी रेखा जितनी अपनी अदायगी को लेकर चर्चा में रहती थी उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती थी। यही कारण है कि उनकी निजी जिंदगी किसी से नहीं छिपी है। उनके अफेयर्स हो या फिल्में हर चीज अखबरों की हेडलाइन्स बनाते थे।

मशहूर है रेखा की निजी जिंदगी

रेखा का अपने दौर में कई अभिनेताओं के लिए रिश्ता रहा लेकिन उनमें से किसी के साथ भी उन्हें प्यार की मंजिल नहीं मिल सकी। हालांकि रेखा ने अपनी जीवन में शादी भी की। लेकिन वो भी साल भर से ज्यादा टिक नहीं सकी और उनका तलाक हो गया। आपको बता दें कि रेखा ने फिल्मों में कदम भी नहीं रखा था लेकिन उनके निजी जिंदगी के किस्से पहले ही सामने आने लगे थे।

जानकारी हो कि बेहद छोटी उम्र में ही रेखा फिल्मी दुनिया में आ गई थी। अपनी मां के कहने पर उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया था। वे एक फिल्मी दुनिया से आने वाले परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मां का नाम पेंटापडु पुष्पावल्ली था जो कि एक अभिनेत्री थीं। वहीं उनके पिता थे जेमिनी गणेशन जो कि फिल्ममेकर थे। जेमिनी तमिल सिनेमा का एक पॉपुलर नाम है। साल 1947 में रेखा के पिता का फ़िल्मी दुनिया में सफर फिल्म ‘मिस मालिनी’से हुआ था।

शादी से पहले ही हो गया था रेखा का जन्म

बता दें कि रेखा के पिता जेमिनी ने अपने जीवन में 4 शादियां की थी। वो 19 साल के थे तब उन्होंनेअलामेलु से पहली शादी की। दोनों 4 बेटियों के माता-पिता बने। जिनका नाम रेवती, कमला, जयलक्ष्मी और नारायणी है। फिर उन्होंने दूसरी शादी रेखा की मां यानि अभिनेत्री पुष्पावली से की। लेकिन रेखा पर छपने वाली किताबों की मानें तो जब रेखा ने जन्म लिया था उस वक्त उनकी मां कुंवारी थी। यानि जेमिनी और पुष्पावली की शादी से पहले ही रेखा का जन्म हो गया था। रेखा की माताश्री पुष्पावाली भी तमिल फिल्मो की अभिनेत्री थी। एक साथ काम करते करते उन्हें जैमिनी से प्यार हो गया। प्यार इस कदर आगे बढ़ गया कि पुष्पावाली गर्भ से हो गई। शादी के बाद रेखा के पेरेंट्स ने एक और बच्ची को जन्म दिया, जिनका नाम आज राधा है।

पति से नहीं रहे अच्छे संबंध

रेखा के संबंध कभी भी उनके पिता के साथ अच्छे नहीं रहे। जेमिनी पुष्पावली की बेटियां रेखा और राधा दोनों से ही कम मिला करते थे। एक बार किसी इंटरव्यू में रेखा की सौतेली मां अलामेलु की बेटी नारायणी ने रेखा से हुई पहली मुलाकात को लेकर कहा था कि, ‘वो सुंदर थी और उसकी आंखों में काजल लगा हुआ था। उसका नाम भानुरेखा रखा गया। मैंने पूछा ‘तुम्हारे पिता का नाम क्या है?’उसने कहा, ‘जेमिनी गणेशन’।मेरी आंखें आंसुओं से भर गईं। ऐसे कैसे हो सकता है? वह मेरे पिता थे।

वहीं, रेखा ने भी एक बार इंटरव्यू में कहा था कि मैं बच्ची थी तब मेरे पिता चले गए थे। मुझे आभास भी नहीं है कि वो समय मेरे लिए अच्छा था या बुरा। मां भी कभी नहीं रोती थी कि उनके पति ने उनको छोड़ दिया है। वो हमेशा अपने पति के बारे में अच्छी ही बातें किया करती थी। वो उनके प्यार में पागल थी।

बता दें कि जेमिनी गणेशन ने सावित्री से तीसरी और साल 1998 में जुलियाना एंड्रयू से चौथी शादी की थी। रेखा अपने पिता से किस कदर नफ़रत करती थी। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे गणेशन के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी। जेमिनी ने इस दुनिया को 22 मार्च 2005 को 84 साल की उम्र में अलविदा कह दिया था।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड