बहुत खुबसूरत थी कपूर खानदान की सबसे बड़ी बेटी रितु नंदा, बॉलीवुड में करियर न बनाकर कम उम्र में ही रचा ली थी शादी

कपूर खानदान हमारे बॉलीवुड  फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने परिवारों में से एक है  और इस परिवार की ज्यादातर सदस्य फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं और  अपने बेहतरीन अदाकारी के दम पर  इंडस्ट्री में खूब नाम और शोहरत कमा चुके हैं और  आज हम आपको कपूर खानदान की सबसे बड़ी बेटी रितु नंदा के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं जो कि अब इस दुनिया में नहीं है और पिछले ही साल 14 जनवरी साल 2020 में रितु नंदा 71 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई थी  और रितु नंदा को कपूर खानदान का हर सदस्य आज की बहुत याद करता है और उनकी कमी सबको खलती है|

आपको बता दें  बीते 14 जनवरी 2021 को  रितु नंदा की पहली पुण्यतिथि थी और इस मौके पर नीतू कपूर ने   उन्हें याद कर  उनकी एक तस्वीर साझा की थी और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया था|

बता दे नीतू कपूर ने जो तस्वीर साझा की थी उस तस्वीर में रितु नंदा के साथ वो , ऋषि कपूर और करण जौहर एक साथ नजर आ रहे थे  और इस तस्वीर को साझा करते हुए  नीतू कपूर ने यह कैप्शन लिखा था कि मैं आपको बहुत मिस करती हूं और हमेशा आप याद की जाती रहेंगी|गौरतलब है कि रितु नंदा ने  दिल्ली में अपनी अंतिम सांसे ली थी और उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के तमाम  जाने-माने सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे जिसमें बच्चन परिवार भी शामिल हुआ था|

बता दें रितु नंदा  कपूर फैमिली की सबसे बड़ी बेटी थी  और  कपूर परिवार का हर सदस्य रितु नंदा से बेहद प्यार और उनका सम्मान करता था| रितु नंदा का जन्म 30 अक्टूबर सन 1948 में हुआ था और वह दिखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आती थी और  रितु नंदा के परिवार के सभी सदस्य एक्टिंग की दुनिया से ताल्लुक रखते है  और उनके सभी भाई भी मनोरंजन की दुनिया से जुड़े हुए हैं|

लेकिन वही रितु नंदा को एक्टिंग की दुनिया में कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी और इसके साथ ही उन दिनों कपूर परिवार में लड़कियों को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं थी और इसी वजह से रितु नंदा   एक्टिंग की दुनिया से हमेशा दूरी बनाए रखें और बेहद  ही कम उम्र में  रितु नंदा की शादी भी हो गई और  वह अपना घर बसाने में लग गयी |

खबरों के मुताबिक रितु नंदा को  इंदिरा गांधी  अपनी बहू बनाना चाहती थी और वो राजीव गांधी के साथ उनकी शादी करना चाहती थी लेकिन जब तक इंदिरा गांधी राजीव गांधी से  रितु नंदा के बारे में बात करती उससे पहले ही राजीव गांधी ने अपने दिल की बात अपनी मां इंदिरा गांधी को बता दिया और यह रिश्ता होते-होते रह गया|

इसके बाद रितु नंदा की शादी दिल्ली के जाने-माने बिजनेसमैन राजन नंदा के साथ हो गयी  और शादी के बाद रितु नंदा 2 बच्चों की मां बनी जिसमें से  उनकी बेटी का नाम नताशा नंदा है और वही बेटे का नाम निखिल नंदा है| रितु नंदा के बेटे निखिल नंदा की शादी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के साथ हुई है  और आज श्वेता नंदा और निखिल दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं जिसमें से एक बेटी नव्या नंदा है और एक बेटा अगस्त नंदा है|

रितु नंदा के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो रितु नंदा एक बेहतरीन हाउसवाइफ होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन एनबी थी और बहू लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की  मेंबर थी और  उन्होंने 1 दिन में 17000 पेंशन पॉलिसी बेचने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था और   इसी वजह से रितु नंदा का नाम गिनीज बुक में भी  दर्ज किया जा चुका है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड