90 के दशक में बहुत मशहूर थी रीमा लागू, एक बार तो अपने से बड़े एक्टर की मम्मी का रोल किया !

बॉलीवुड फिल्मों में मां का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अभिनेत्री रीमा लागू के नाम से तो आप बखूबी वाकिफ होंगे। इस महान अदाकारा ने 18 मई साल 2017 में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। आज भले ही रीमा लागू हमारे बीच नहीं है मगर उनका अभिनय आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। रीमा के निधन की अचानक खबर सुनकर बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा सदमा लगा था। इस बात पर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा था। रीमा लागू कई साल तक मराठी थियेटर में काम करने के बाद बॉलीवुड और मराठी फिल्मों का हिस्सा बनीं। रीमा लागू ज्यादातर फिल्मों में मां का किरदार निभाते हुए नजर आईं। तो आइए जानिए कौन-कौन सी फिल्म में मां बनकर रीमा लागू ने जीता दर्शकों का दिल।

‘मैंने प्यार किया’

फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में रीमा लागू सलमान खान की मां कौशल्या चौधरी का किरदार निभाते हुए नजर आईं थीं। इस फिल्म में उन्होंने मां का किरदार बखूबी अदा किया था। इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया। रीमा लागू ने ये फिल्म जब की तब वह सिर्फ 31 साल की थीं और सलमान की उम्र तब थी 24 साल थी। इस फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला।

 

 

आशिकी

साल 1990 की सुपरहिट फिल्म आशिकी को भला कैसे भूल सकते हैं आप। इस फिल्म में रीमा अभिनेता राहुल रॉय की मां बनी थी। फिल्म में रीमा ना सिर्फ मां बनकर अपने बेटे को पालती हैं, बल्कि उसकी मोहब्बत को समझती हैं और अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए उसे प्रेरित करती हैं। इस फिल्म के लिए रीमा को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामित भी किया गया था।

वास्तव

फिल्म वास्तव- द रियलिटी में रीमा ने अभिनेता संजय दत्त की मां की भूमिका निभाई थी। उस दौर में रीमा संजय से सिर्फ 2 साल बड़ी थी। इस फिल्म में अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था। इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब सराहा था।

कल हो न हो

शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, सैफ अली खान स्टारर फिल्म कल हो ना हो में भी रीमा लागू मां की भूमिका निभाते हुए नजर आईं थीं। इस फिल्म में रीमा लागू ने शाहरुख खान की मां का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया था। जो अपने बेटे की बीमारी के वक्त उसका साथ देती है।

‘हम आपके हैं कौन’

फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में रीमा ने माधुरी दीक्षित की मां मधुकला चौधरी का किरदार निभाया था। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें रीमा पर एक गाना भी फिल्माया गया है, जिसे उन्होंने खुद अपनी आवाज भी दी थी। इस फिल्म में भी शानदार अभिनय के लिए रीमा को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नामांकन मिला था। अपने शानदार अभिनय की वजह से आज भी रीमा लागू सबके दिलों में बसी हुई हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड