बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं| रवीना टंडन ने अपने फिल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में नहीं है और अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है| रवीना टंडन फिल्म इंडस्ट्री के उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो की अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं और आज हम आपको रवीना टंडन से जुड़ा एक बेहद ही हैरान कर देने वाला किस्सा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आपको पहले से पता होगा|
रवीना टंडन के निजी जिंदगी की बात करें तो इन्होंने 22 फरवरी साल 2004 में जाने-माने बिजनेसमैन अनिल थडानी के साथ शादी रचाई थी और दोनों की शादी को 21 साल हो चुके हैं| रवीना टंडन और अनिल थडानी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर जोड़ियों में से एक है और कपल के दो बच्चे भी है जिनका नाम राशा थडानी और रणबीर थडानी है |वही बात करें रवीना टंडन के पति अनिल थडानी की तो रवीना टंडन अनिल थडानी की दूसरी पत्नी है और अनिल थडानी ने अपनी पहली पत्नी नताशा को तलाक देकर रवीना टंडन से शादी रचाई थी |
एक बार रवीना टंडन गुस्से में आकर अनिल थडानी की पूर्व पत्नी पर जूस से भरा हुआ गिलास फेंक दिया था | दरअसल यह घटना न्यू ईयर पार्टी के दौरान की है जब रितेश सिधवानी ने कई सालों पहले एक न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया था | इस पार्टी में रवीना टंडन अपने पति अनिल थडानी के साथ आई थी और वही रवीना टंडन के अलावा इस पार्टी में अनिल थडानी की पहली पत्नी नताशा भी शामिल हुई थी|वही पार्टी के दौरान रवीना टंडन ने देखा कि उनके पति अनिल थडानी अपनी पूर्व पत्नी नताशा अनिल के करीब आने की कोशिश कर रही थी और यह सब कुछ रवीना टंडन शांति से देख रही थी परंतु जब रवीना टंडन ने देखा की नताशा सिप्पी उनके पति अनिल के कुछ ज्यादा ही क्लोज आने लगी तब रवीना टंडन को यह सब बर्दाश्त नहीं हुआ और वह क्रोध में आकर नताशा के ऊपर भरी महफिल में जूस से भरा गिलास फेंक दिया था|
इस घटना से बाद जब रवीना टंडन से इस बारे में पूछा गया था उन्होंने कहा था कि यदि उनके सामने कोई उनके पति या परिवार की इंसल्ट करेगा तो वो उसे नजरअंदाज नहीं करेंगे और उस वक्त रवीना टंडन को जो सही लगा वह उन्होंने किया था|रवीना टंडन बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री है जो कि अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज़ के लिए भी जानी जाती है और वही रवीना टंडन ना सिर्फ एक सफर नायिका है बल्कि वह एक बहुत अच्छी इंसान भी है| रवीना टंडन ने बेहद ही कम उम्र में दो अनाथ बच्चियों को गोद लिया था और बिना शादी के ही उन दोनों की परवरिश एक सिंगल मदर बनकर रवीना टंडन ने बखूबी किया है| रवीना टंडन की दोनों गोदली में बेटियां छाया और पूजा अपनी अपनी जिंदगी में सेटल हो चुकी है और खुशहाल लाइफ एंजॉय कर रही है|
रवीना टंडन के प्रोफेशनल लाइफ के बात करें तो इन्होंने सन 1991 में रिलीज हुई फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और इसके बाद रवीना टंडन ने ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’ ‘अंदाज अपना-अपना’ ‘दुल्हे राजा’ जैसी कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा है| रवीना टंडन अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से फिल्म इंडस्ट्री पर लंबे समय तक राज किया है |