कभी टैक्सी चलाकर तो कभी रेस्टोरेंट में काम कर अपना गुजारा करने वाले रणदीप हुड्डा आज बन चुके है इतने करोड़ के मालिक ,जाने एक्टर की स्ट्रगल स्टोरी

सरबजीत और हाईवे जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके रणदीप हुड्डा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है और इन्होंने अपनी बेहतरीन अदायगी से दर्शकों को इंप्रेस किया है| रणदीप हुड्डा ने बीते 20 अगस्त 2022 को अपना 46 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको इनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं|

20 अगस्त सन 1976 को हरियाणा के रोहतक में जन्मे रणदीप हुड्डा को बचपन से ही एक्टिंग का बेहद शौक था परंतु इनका परिवार फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखता था और यही वजह है कि अभिनेता का परिवार यह चाहता था कि वह डॉक्टर बने परंतु रणदीप को सबसे ज्यादा एक्टिंग में दिलचस्पी थी|

उन्होंने स्कूल से ही नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था | रणदीप ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका परिवार चाहता था कि वह डॉक्टर बने परंतु वह हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने धीरे-धीरे अभिनय की दुनिया में अपना हाथ आजमाना शुरू किया और फिर बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी|

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म मानसून वेडिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और इस फिल्म में उन्होंने एक n.r.i. की भूमिका निभाई थी| इसके बाद रणदीप हुड्डा ‘डरना जरूरी है’, ‘हाइवे’, ‘रिस्क’, ‘रूबरू’ और ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं| वही रणदीप हुड्डा सलमान खान की फिल्म राधे में भी नजर आए थे|

ऑस्ट्रेलिया में रहना नहीं था आसान

 

एक आउटसाइडर होकर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना और खुद को स्थापित करना रणदीप हुड्डा के लिए आसान नहीं था परंतु इन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है और तब जाकर अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर हिंदी सिनेमा जगत में अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं| वही रणदीप हुड्डा जब ऑस्ट्रेलिया में रहते थे उस दौरान उनका जीवन बहुत कठिन था और घर की आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं थी और इसी वजह से अपना खर्चा उठाने के लिए रणदीप हुड्डा पढ़ाई के साथ-साथ वहां एक चाइनीस रेस्टोरेंट में भी काम किया करते थे और इसके अलावा पैसों के लिए वह कार वॉश और टैक्सी ड्राइविंग जैसे काम भी किया करते थे|

वहीं साल 2000 में जब रणदीप हुड्डा ऑस्ट्रेलिया से भारत आए तब उन्होंने एक एयरलाइन कंपनी के मार्केटिंग विभाग में भी काम किया था और इसके साथ साथ उन्होंने अपने मॉडलिंग और थिएटर के कैरियर पर भी काम करना नहीं छोड़ा था| इस तरह से धीरे-धीरे काफी मेहनत और संघर्ष करने के बाद रणदीप हुड्डा को मनोरंजन की दुनिया में अपनी पहचान बनाने का मौका मिला और आज वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक सफल अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं|

रणदीप हुड्डा की संपत्ति, घर, कारों और कमाई

 

वर्तमान समय की बात करें तो रणदीप हुड्डा आज बेहद ही लग्जरियस लाइफस्टाइल जीते हैं और देश के 2 शहरों में उन्होंने अपना दो लग्जरी घर खरीदा हुआ है| रणदीप हुड्डा को मेहंदी और लग्जरी गाड़ियों का भी बेहद शौक है | इनके कार कलेक्शन में 95 लाख रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज जीएलएस और 62 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार शामिल है|

बात करे रणदीप की नेट वर्थ की तो वर्तमान समय में रणदीप हुड्डा तकरीबन 88 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और वो एक फिल्म के लिए लगभग 5 से 6 करोड़ रुपए तक की फीस चार्ज करते हैं| वही फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी रणदीप हुड्डा लाखों की कमाई करते है |

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड