‘भल्लालदेव’ का रोल करने के लिए राणा दग्गुबाती को रोज़ खाने पड़ते थे 40 अंडे और 8 बार खाना, एक्टर ने खुद किया ये खुलासा

फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव का दमदार किरदार निभा कर अपनी पहचान को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले अभिनेता राणा दग्गुबाती का कल बर्थडे था. अपने इस बर्थडे के साथ इस अभिनेता ने अपनी उम्र के 37 साल पूरे कर लिए हैं. इनका जन्म 14 दिसंबर सन 1984 मैं हुआ था. राना दग्गुबाती साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार हैं. साउथ में इनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. लेकिन एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ राणा एक अच्छे फोटोग्राफर भी हैं. इनके पिता जिनका नाम डी सुरेश बाबू है. वह तेलुगू फिल्म के निर्देशक है.

जानकारी के लिए बता दें यह दमदार अभिनेता अपनी दोनों आंख से नहीं बल्कि अपनी एक ही आंख से देख सकते हैं और वह इनकी बाई आंख है. जानकारी के लिए बता दें एक्टर को बचपन में किसी ने दाई आंख डोनेट की थी. लेकिन उसमें कभी भी रोशनी नहीं आई. एक शो के दौरान राणा ने इस बात का खुलासा किया था कि वह केवल अपनी बाईं आंख से ही देख पाते हैं. अगर वह अपनी बाईं आंख बंद कर लेती है. तो उनको उनकी दाईं आंख से कुछ भी नहीं दिखाई देगा.

यह तो आप सब लोग जानते ही होंगे कि राणा एक काफी अच्छे अभिनेता है लेकिन इस बात की जानकारी आप लोगों में से कम को ही होगी कि राणा एक्टिंग के साथ-साथ अच्छी फोटोग्राफी भी कर लेती है. वे एक अच्छे फोटोग्राफर भी हैं. इस अभिनेता ने कोणिक इंस्टीयूट ऑफ इमेजिंग एंड टेक्नोलॉजी से फोटोग्राफी का कोर्स किया था. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद चेन्नई में इस एक्टर ने कहीं डॉक्यूमेंट्री और विज्ञापनों को डायरेक्ट भी किया है. लेकिन फिर वह हैदराबाद आ गई और यहां आकर अपने पिता का प्रोडक्शन हाउस संभालने में हाथ बटाने लगे. जानकारी के लिए बता दें राणा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2010 में आई मूवी लीडर से की थी यह एक पॉलिटिकल बेस मूवी थी.

गौरतलब है कि राणा कमल हासन और श्रीदेवी के काफी बड़े फैन है. बाहुबली में बल्लभ देव का दमदार किरदार निभाने के लिए राणा ने कमल हासन की एक मूवी से प्रेरणा ली थी. इसके बाद भी राणा ने कई तेलुगू मूवी में काम किया लेकिन उनके करियर को पहचान बाहुबली मूवी से मिली इस मूवी में दर्शकों को उनका किरदार और अभिनय काफी ज्यादा पसंद आया. बता दे अभिनेता होने के साथ-साथ राणा एक समाज सेवक भी है.

बाहुबली मूवी में अपने कैरेक्टर में फिट होने के लिए राणा ने अपने वजन को बढ़ाकर 100 किलो तक कर लिया था इसके लिए अभिनेता को काफी मेहनत और वर्कआउट करनी पड़ी थी. अपना वजन बढ़ाने के लिए राणा दिन भर में 40 अंडे खाते थे और जिम में अपना काफी ज्यादा समय व्यतीत करते थे. इसके अलावा राणा को हर 2 घंटे में कुछ ना कुछ खाना होता था इतना ही नहीं उन्होंने अपने लिए एक स्पेशल ट्रेन अभी रखा था ताकि वह फिल्म बाहुबली के बल्लभ देव के किरदार में फिट हो जाए उन्होंने बाहुबली मूवी के लिए काफी ज्यादा मेहनत की और सफलता भी हासिल कर ली.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड