मनोरंजन जगत की बात करें तो यहां पर कई बार किसी फिल्म या टीवी सीरियल में नजर आने वाले कुछ किरदार अपनी बेहतरीन अदायगी से अपने किरदार को इस कदर जीवंत कर देते हैं की वो किरदार सालों साल लोगो के दिलो दिमाग में बसे रहते और इन्हीं किरदारों में से एक हैं रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार जिसे टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा दीपिका चिखलिया ने निभाया था|
माता सीता के किरदार में दीपिका ने अपनी संजीदगी और भावुकता भरे अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था और उन्होंने इस किरदार को इतनी बेहतरीन तरीके से निभाया था कि यह किरदार हमेशा के लिए अमर हो गया| दीपिका चिखलिया ने इस किरदार में जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और यही वजह है कि आज भी अगर माता सीता की बात होती है तो सबसे पहले जेहन में दीपिका का ही चेहरा सामने आता है| इस किरदार को निभा कर दीपिका दुनिया भर में गजब की लोकप्रियता हासिल कर चुकी है और आज भी लोग दीपिका को माता सीता के किरदार के लिए जानते हैं|
रामायण में दीपिका ने माता सीता का किरदार निभाया था और अपनी सादगी भरे अंदाज से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था | हालांकि असल जिंदगी में दीपिका चिखलिया बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल है और वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं| दीपिका आए दिन अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती है | दीपिका चिखलिया फैशन के मामले में भी काफी आगे और वह नए-नए आउटफिट हमेशा ट्राई करती रहती है|
दीपिका को उनके फैशनेबल अंदाज़ को लेकर कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है और अभी हाल ही में दीपिका ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो कि इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है| वही इस तस्वीर के बारे होने के बाद दीपिका एक बार फिर से निशाने पर आ गई है| बता दे हाल ही में बीते 22 मई 2022 को दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर में दीपिका अपने दोस्तों के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं| बात करी दीपिका के लुक की तो इन तस्वीरों में दीपिका व्हाइट शर्ट, ब्लू शॉर्ट स्कर्ट पहने हुए काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है|
इसी के साथ दीपिका ने नेकटाई और स्नीकर्स कैरी किये है और तस्वीर में दीपिका अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक थामे हुए पोज दे रही हैं| इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा है कि,” रविवार को स्कूल के लिए रवाना..”| दीपिका ने जैसे ही अपनी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की वैसे ही लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया और जहां बहुत से लोग उनकी आउटफिट को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो वही बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेत्री को हाथ में शराब थामने पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है और अभिनेत्री को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है|
दीपिका के इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि,” यह आपका कौन सा अवतार है..? सॉरी लेकिन देखकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा..”| वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए देखा है कि, “मां ये आपने हाथ में कौन सी ड्रिंक ले रखी है”|एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि,” आपको ऐसे कपड़े नहीं पहने चाहिए.. हमने आपको हमेशा देवी का दर्जा दिया है..”| इस तरह से दीपिका की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट करके अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं|
गौरतलब है कि रामानंद सागर की रामायण में भगवान श्री राम का किरदार टीवी एक्टर अरुण गोविल ने निभाया था तो वही माता सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया नजर आई थी| पर्दे पर राम सीता की जोड़ी में नजर आए इन दोनों कलाकारों को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था और इतना ही नहीं असल जिंदगी में भी लोग इन दोनों को भगवान राम और माता सीता समझते थे और इनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया करते थे|