महज 16 की उम्र में राखी गुलज़ार ने की थी पहली शादी जो हुई थी फ्लॉप फिर दुसरे पति से भी हुई अलग , आज बिता रही है ऐसा जीवन

गुजरे जमाने की बेहद मशहूर और जानी-मानी अदाकारा राखी गुलजार का जन्म 15 अगस्त सन 1947 को पश्चिम बंगाल के राणाघाट में आजादी के दिन हुआ था और ऐसे में राखी गुलजार हर साल 15 अगस्त को यानी कि स्वतंत्रता दिवस के दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती है| बीते कल यानि की 15 अगस्त 2022 को जहां सभी देशवासियों ने आजादी के 75 वें साल का जश्न मनाया है वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री राखी गुलजार में भी अपना 75 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और वह 75 साल की हो चुकी है|

राखी गुलजार का जन्म भारत देश की आजादी के दिन हुआ था और वही इन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और वह अपने दौर की बेहद पॉपुलर और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक रहे हैं| राखी गुलजार का फिल्मी करियर काफी सुपरहिट रहा है और इन्होंने बड़े पर्दे पर लीड एक्ट्रेस का किरदार तो निभाया ही है साथ साथ मां का किरदार निभा कर भी इंडस्ट्री में गजब की लोकप्रियता हासिल की है|

राखी गुलजार ने अपने एक्टिंग करियर में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और शशि कपूर जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ फिल्मों में काम किया है | राखी गुलजार अपनी अदाकारी और खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना लेती थी| कई फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेत्री काम करने के बाद राखी गुलजार ने फिल्मों में साइड रोल और सहायक केदार भी निभाए हैं और उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में मां का सुपरहिट किरदार भी निभाया है |

राखी गुलजार जो की एक समय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हुआ करता था वही राखी गुलजार काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर है और उन्हें लाइमलाइट में भी कम ही देखा जाता है | आज राखी गुलजार के जन्मदिन के मौके पर हम आपको इनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बात बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं

.राखी गुलजार को बचपन से ही एक्टिंग की तरफ रुझान था और इन्होंने अपने करियर की शुरुआत थी छोटी उम्र में ही कर लिया था| हिंदी फिल्मों में कदम रखने से पहले राखी गुलजार बंगाली सिनेमा इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी| साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘बोधु बोरॉन’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था|

वही बंगाली सिनेमा इंडस्ट्री में 3 सालों तक काम करने के बाद राखी गुलजार ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उन्होंने 10 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में कदम रखा था| साल 1970 में रिलीज हुई फिल्म जीवन मृत्यु से राखी गुलजार ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस फिल्म में राखी गुलजार की अपॉजिट बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र नजर आए थे|

राखी गुलजार की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी नहीं है और वही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही राखी गुलजार की पहले से दो शादियां हो चुकी थी परंतु उनकी दोनों की शादी है असफल साबित हुई| राखी गुलजार की उम्र जब केवल 16 साल थी तभी उनकी शादी बंगाली फिल्म निदेशक अजोय बिस्वास के साथ हो गई थी|

राखी गुलजार और अजोय की ये शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और साल 1963 में हुई शादी 2 साल में ही साल 1965 में टूट गई| बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद राखी गुलजार की मुलाकात जाने-माने गीतकार और लेखक गुलजार से हुई और इन दोनों ने साल 1973 में शादी रचा ली |

हालांकि राखी गुलजार की दूसरी शादी विश्व लोक साबित हुई और बेटी मेघना गुलजार को जन्म देने के बाद राखी गुलजार ने अपने पति से अलग हो गई परंतु इन दोनों ने आज तक तलाक नहीं लिया है| फिलहाल राखी गुलजार ग्लैमर इंडस्ट्री के चमक धमक से दूर अपने फार्म हाउस पर बेहद ही सादगी भरा जीवन बिता रही है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड