जब भरी महफिल में राजकुमार ने सलमान खान का घमंड किया था यूँ चकनाचूर ,कहा – “अपने बाप से पूछना मैं कौन हूँ “

बॉलीवुड  के सुपरस्टार सलमान खान अपने दमदार अभिनय  के दम पर  लंबे समय से  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं उनके प्रशंसक इन्हें प्यार से भाई जान कह कर पुकारते हैं और सलमान खान की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है और मौजूदा समय में सलमान खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और सबसे लोकप्रिय अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं|

वही  सलमान खान  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के  ऐसे अभिनेता हैं जोकि अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए भी बेहद मशहूर है और इनका गुस्सा हमेशा ही सातवें आसमान पर रहता है सलमान खान के इसी गुस्से की वजह से उनके साथ पंगा लेने वाले को भारी नुकसान झेलना पड़ता है  लेकिन आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने वाले हैं जोकि सलमान खान के गुस्से और एटीट्यूट का बड़े ही शानदार तरीके से जवाब दिया था  और खड़े-खड़े ही सलमान खान की सारी हेकड़ी निकाल दी थी तो आइए जानते हैं कौन से हैं वह अभिनेता और क्या है वह किस्सा

बता दे  सलमान खान ने साल 1988 में  बीवी हो तो ऐसी  फिल्म से एक सहायक अभिनेता के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी  और फिर  फिल्म मैने प्यार किया में  सलमान खान बतौर  मुख्य अभिनेता  नजर आए थे और यह फिल्म सलमान खान के  कैरियर की पहली फिल्म थी और सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई और पहली फिल्म के सफल होने के बाद सलमान खान ने एक सक्सेस पार्टी का आयोजन किया था और इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे और इस पार्टी में बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार राजकुमार भी आमंत्रित किए गए थे और वह भी इस पार्टी में शामिल हुए थे|

वही पहली फिल्म  के सुपरहिट हो जाने के बाद सलमान खान रातों-रात स्टार बन गए थे और इसके साथ ही सलमान खान को नशे की बुरी लत भी लग गई थी  और अपने सक्सेस पार्टी के दौरान भी सलमान खान ने काफी ज्यादा शराब पी रखी थी   और वही नशे में चूर सलमान खान को  फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या पार्टी में आए सभी मेहमानों से मिलवा रहे थे और तभी सूरज बड़जात्या ने सलमान खान की मुलाकात अभिनेता राजकुमार से भी कराई और इस समय सलमान खान राजकुमार को काफी अच्छे से जानते थे लेकिन इसके बावजूद भी सलमान खान उन्हें  अनदेखा करते हुए  उनसे यह सवाल कर बैठे और यह पूछ लिए कि आप कौन?

वही   नशे में चूर सलमान खान की बात को सुनते ही राजकुमार को भी काफी ज्यादा गुस्सा आ गया जिसके बाद राजकुमार ने भरी महफिल में सलमान खान का सारा नशा एक ही झटके में उतार दिया  और राजकुमार ने सलमान खान के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि  “बरखुरदार! ये बात अपने पिता सलीम खान से पूछना कि मैं कौन हूं?”इस तरह से  राजकुमार ने पार्टी में सबके सामने सलमान खान की बोलती बंद कर दी  और उनकी सारी हेकड़ी भी निकाल दी और  राजकुमार के इस जवाब के बाद सलमान खान कुछ भी नहीं बोल पाए और जब उनका  नशा उतर गया तुम्हें अपनी गलती का एहसास भी हुआ था|

गौरतलब है कि राजकुमार ने  अपने हाजिर जवाबी से बड़े-बड़े कलाकारों की  बोलती बंद की है और एक बार राजकुमार के गुस्से का शिकार बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक रामानंद सागर भी हुए थे  और ऐसा कहा जाता है कि एक बार रामानंद सागर अपनी किसी फिल्म का स्क्रिप्ट लेकर राजकुमार के पास पहुंचे थे और जब राजकुमार ने उनकी फिल्म की कहानी सुनी   तब राजकुमार ने बड़ी ही शांत स्वभाव से अपने कुत्ते को बुलाकर यह कहा था कि  ये  रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा आर राजकुमार की  ऐसी बात सुनकर रामानंद सागर को काफी बुरा लगा था और इसके बाद से ही रामानंद सागर ने यह फैसला किया कि वह राजकुमार से अब कभी नहीं मिलेंगे|

बता दे 3 जुलाई सन 1996 को   सुपरस्टार राजकुमार 69  साल की उम्र में कैंसर की जंग हारने के बाद इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे और आज राजकुमार भले ही इस दुनिया में नहीं है  लेकिन आज भी उन्हें उनकी बेहतरीन अदाकारी और फिल्मों के लिए याद किया जाता है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड