कई कई रात बिस्कुट खाकर महज 10 हजार रुपये में गुजारा करना था पड़ता था,बहुत कम ही लोग जानते होंगे इस एक्टर के कठोर संघर्ष की कहानी

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं के तौर पर जाने जाते हैं जो कि अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाने में कामयाब हुए हैं| राजकुमार राव के अभिनय की जितनी तारीफ की जाए कम लगती है | राजकुमार राव ने इंडस्ट्री में जो भी मुकाम हासिल किया है उसके लिए उन्होंने अपनी जिंदगी में कठोर संघर्ष और परिश्रम किया है और तब जाकर राजकुमार राव को इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने का मौका मिला है |

अभिनेता राजकुमार राव जोकि वर्तमान समय में इंटरनेशनल लेवल की फिल्मों में मुख्य रोल निभाते हैं वही राजकुमार एक समय में फिल्मों में छोटे-मोटे रोल पाने के लिए भी दर-दर भटका करते थे परंतु इसके बावजूद भी उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बेहद मुश्किल होता था|

आज के अपने इस लेख में हम आपको अभिनेता राजकुमार राव की स्ट्रगल स्टोरी बताने जा रहे हैं जिससे आपको केवल प्रेरणा ही मिलेगी और राजकुमार राव के संघर्ष की कहानी जाने के बाद इस बात पर भी यकीन हो जाएगा कि यदि हौसला बुलंद हो तुम मुश्किल से मुश्किल दौर भी आसान लगने लगता है और हमारे हिम्मत की कदम हमें मंजिल तक जरूर पहुंचाते हैं|

राजकुमार राव ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष की कहानी बयां करते हुए बताया था कि,” जब वह फिल्मों में छोटे-छोटे रोल पाने के लिए काफी स्ट्रगल कर रहे थे उस समय एक बार नहीं बल्कि अनेकों बार उन्हें रिजेक्शन का दर्द झेलना पड़ा था| राजकुमार राव ने बताया था कि उन्हीं कई बार उनके रंग रूप को लेकर तो कभी उनकी भौहें को बदसूरत बताकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था|

हालांकि उन दिनों उन्हें छोटे-छोटे विज्ञापनों में काम करने का मौका मिल जाता था और इन्हीं विज्ञापनों से राजकुमार राव को किसी तरह से महीने के 10,000 रुपए ही मिल पाते थे और ऐसे में कई बार तो उन्हें रात में भूखे पेट सोना पड़ता था और बिस्किट खा खा कर अपना गुजारा किया करते थे|

राजकुमार राव ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष की कहानी बयां करते हुए बताया था कि,” जब वह फिल्मों में छोटे-छोटे रोल पाने के लिए काफी स्ट्रगल कर रहे थे उस समय एक बार नहीं बल्कि अनेकों बार उन्हें रिजेक्शन का दर्द झेलना पड़ा था| राजकुमार राव ने बताया था कि उन्हीं कई बार उनके रंग रूप को लेकर तो कभी उनकी भौहें को बदसूरत बताकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था| हालांकि उन दिनों उन्हें छोटे-छोटे विज्ञापनों में काम करने का मौका मिल जाता था और इन्हीं विज्ञापनों से राजकुमार राव को किसी तरह से महीने के 10,000 रुपए ही मिल पाते थे और ऐसे में कई बार तो उन्हें रात में भूखे पेट सोना पड़ता था और बिस्किट खा खा कर अपना गुजारा किया करते थे|

राजकुमार राव ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि,” अपने स्ट्रगल के दिनों में मैं अपने दोस्तों के साथ खाना शेयर किया करता था और मैं दिन भर ऑडिशन के लिए बस इधर-उधर भटकता रहता था | दिन भर में ढेरों असिस्टेंट, डायरेक्टर्स, और कास्टिंग डायरेक्टर से मुलाकात करता जो कि मेरा ऑडिशन लेने के बाद मुझे छोटे-छोटे रोल ऑफर कर दिया करते थे परंतु मैं उन्हें बड़े रोल के लिए मनाने की कोशिश करता परंतु कोई भी मेरी बात नहीं मानता था परंतु मुझे अपने आप पर पूरा विश्वास था कि एक ना एक दिन कोई ना कोई ऐसा जरूर होगा जो कि मेरे टैलेंट को परखेगा।

राजकुमार राव बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अपना रोल मॉडल मानते हैं और शाहरुख खान की सफलता को देखने के बाद राजकुमार राव को यकीन हो गया था कि जब शाहरुख खान इंडस्ट्री के बाहर के होकर भी इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं तो फिर वह क्यों नहीं | राजकुमार राव ने अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया था कि,” आज भी मुझे याद है कि किस तरह से मैं बार-बार अतुल मोंगिया से पूछ रहा था जब तक की उन्होंने मुझे ‘लव सेक्स और धोखा’ के ऑडिशन के लिए कॉल नहीं किया और इस फिल्म के लिए मैंने तीन से चार बार टेस्ट भी दिए और पूरे 1 हफ्ते के बाद भी उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया लेकिन फिर एक दिन मेरे संघर्ष का नतीजा मुझे मिल ही गया|

राजकुमार राव ने बताया कि,” 1 दिन मैं घर पर अकेला था और तभी मेरी जिंदगी का सबसे इंपॉर्टेंट फोन कॉल आया और जब मैंने फोन उठाया तो उन्होंने कहा कि,” हो गया है.. यू गॉट द फिल्म”| यह शब्द सुनकर मैं अपने घुटनों पर गिर गया था और मैंने सबसे पहले अपनी मां को फोन किया और उन्हें यह खुशखबरी दी थी| इसके बाद मुझे बैक टू बैक फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और इस तरह से देखा जाए तो राजकुमार राव की संघर्ष की कहानी बहुत लंबी है जो कि यह बयां करती है कि यदि इंसान खुद पर विश्वास रखें और दिल से मेहनत करें तो सफलता उसके कदम जरूर चूमती है |

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड