बॉलीवुड के मशहूर और जाने-माने अभिनेता राजकुमार राव अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बीते दिनों काफी अधिक खबरों और सुर्खियों में बने हुए थे| खबरें राजकुमार राव की शादी से जुड़ी हुई थी जिसे लेकर अभिनेता बीते काफी वक्त से अपने फैन्स और चाहने वालों के बीच चर्चा का विषय बने हुए थे| हालांकि अब राजकुमार राव अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं|
राजकुमार राव की शादी चंडीगढ़ में हुई है जिसे उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे| अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी शादी की खुशखबरी फैन्स तक पहुंचाई है|
बात करें अगर शेयर की गई तस्वीरों की तो अपनी शादी के दौरान राजकुमार हमेशा की तरह काफी हैंडसम दिख रहे थे| वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी पत्रलेखा भी शादी की तस्वीरों में बेहद प्यारी और खूबसूरत लग रही थी| और साथ ही इन दोनों को शादी की इन तस्वीरों में एक दूसरे के साथ काफी खुश भी देखा गया था और यह दोनों तस्वीरों में स्माइल करते नजर आए|
11 साल का प्यार
अपनी शादी की इन तस्वीरों को अभिनेता राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है की ” फाइनली 11 सालों के प्यार, दोस्ती, रोमांस और मस्ती के बाद आज मैंने अपनी हर एक चीज से शादी कर ली है| आगे उन्होंने पत्रलेखा को अपनी सोलमेट, अभी सबसे अच्छी दोस्त और परिवार बताया है| साथ ही राजकुमार ने यह भी लिखा है के उनका पति कहलाने से बड़ी खुशी उनके लिए कोई और नहीं है|
पत्रलेखा ने लिखा खास संदेश
राजकुमार के साथ-साथ उनकी पत्नी पत्रलेखा ने भी शादी की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम में अकाउंट पर शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है-‘आज सब कुछ… मेरा प्रेमी, अपराध में मेरा साथी, मेरा परिवार, मेरी आत्मा … पिछले 11 वर्षों से मेरा सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई भावना नहीं है! यहाँ हमारे लिए हमेशा के लिए’|
लंबे समय से लिव इन साथी
जैसा कि दोनों सितारों के कैप्शन में नजर आ रहा है, यह दोनों एक दूसरे के साथ बीते लगभग 11 सालों से रिलेशनशिप में है| बता दे, राजकुमार रावत पत्रलेखा एक दूसरे को साल 2010 से डेट कर रहे हैं इसके बाद अब जाकर उनके इस रिश्ते को शादी की मंजिल मिली है|
हम आपको बता दें, राजकुमार और पत्रलेखा की पहली मुलाकात एक विज्ञापन फिल्म के दौरान हुई थी जहां पहले ही मुलाकात में राजकुमार को पत्रलेखा पसंद आ गई थी| लेकिन इसके कुछ वक्त बाद, राजकुमार ने उन्हें फिल्म’लव सेक्स ओर धोखा’ मैं देखा था जिसके बाद अभिनेता के मन में उनकी काफी खराब छवि बनी थी|
हालांकि बाद में एक दूसरे को असल में जानने के बाद पहले दोनों के रिश्ते की शुरुआत फ्रेंडशिप से हुई| इसके बाद धीरे-धीरे इनके बीच नजदीकियां बढ़ती गई और फिर यह दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे|
फिल्म में किया साथ काम
बता दे, पत्रलेखा ने साल 2014 में आई फिल्म सिटीलाइट्स में अभिनेता राजकुमार राव के साथ काम किया था और यही से सबसे पहली बार इन दोनों के बीच नज़दीकियों की शुरुआत हुई थी|