दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना ने सिनेमा जगत को कई बड़ी फिल्में दीं। उनका हर किरदार और स्टाइल दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहा। उन्होंने अपने फिल्मी करियर के सफर में 20 सालों तक धमाकेदार जलवा दिखाया। आज भी फैंस उनके अभिनय और फिल्मों के डायलॉग को याद करते हैं। खैर, राजेश खन्ना ने तो अपने फिल्मी करियर में खूब सफलता हासिल की। लेकिन उनकी बेटियों को ये मुकाम हासिल नहीं हो सका। उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना और छोटी बेटी रिंकी खन्ना फिल्मों से बहुत जल्द दूर हो गई थीं।
राजेश खन्ना की बेटी है रिंकी खन्ना
हिन्दी सिनेमा जगत में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने खूब नाम कमाया। मगर उनके बच्चों को ये सफल मुकाम हासिल नहीं हो पाया। इसमें ट्विंकल खन्ना ने तो 90 के दशक में कुछ हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन बात अगर उनकी छोटी बेटी की करें तो उनका बॉलीवुड सफर बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाया। राजेश और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना बहुत कम फिल्मों में नजर आई। वहीं जब रिंकी को अपने फिल्मी करियर में सफल मुकाम हासिल नहीं हुआ तो उन्होंने खुद को फिल्मों से दूर कर लिया।
फिल्मों में रही असफल
27 जुलाई 1977 में जन्मी रिंकी खन्ना नें 17 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी। वह सबसे पहले फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ में नजर आई थीं। रिंकी का फिल्म में शुरुआती सफर तो सफल रहा। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए जी सिने अवॉर्ड हासिल हुआ। इसके बाद उन्हें गोविंदा और सोनाली बेंद्रे की फिल्म ‘जिस देश में गंगा रहता है’ में सपोर्टिंग किरदार निभाते हुए देखा गया। लेकिन रिंकी खन्ना अपनी बहन जैसा सफल मुकाम हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकीं।
रिंकी का फिल्मी करियर इतना बेहद छोटा रहा जिसमें उन्होंने 4 साल में करीब 9 फिल्मों में ही काम किया। जिसमें से ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं। उन्होंने ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘मजनूं’, ‘ये है जलवा’, ‘प्राण जाए पर शान न जाए’, ‘झंकार बीट्स’ और ‘चमेली’ जैसी फिल्मों में काम किया। बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले रिंकी खन्ना ने अपना नाम बदला था। उनका नाम पहले Rinkle था। उन्होंने अपने नाम में से एल (L) शब्द को हटा दिया था।
रिंकी ने लिया शादी का फैसला
सिनेमा जगत में खास सफलता प्राप्त ना होने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया। वह साल 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन संग शादी के बंधन में बंध गई थीं। शादी के बाद रिंकी बॉलीवुड से पूरी तरह से दूर हो गई। फिर वह अपने पति के साथ लंदन में शिफ्ट हो गईं। उन्होंने साल 2004 में बेटी नाओमिका को जन्म दिया। इसके बाद उनके घर साल 2013 में एक बेटे का जन्म हुआ। बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने के बाद रिंकी पूरी तरह से गायब हो गईं। लेकिन बहन ट्विंकल खन्ना अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें सोशल अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।