इंडियन क्रिकेट टीम के ‘द वॉल’ नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ और डॉक्टर विजेता की प्रेम कहानी है बेहद दिलचस्प ,बेटे भी क्रिकेट की दुनिया में कमा रहे है नाम

क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके राहुल द्रविड़  ‘द वॉल’ के नाम से भी पूरी दुनिया में  जाने जाते हैं और  क्रिकेट के इतिहास में राहुल द्रविड़ का नाम महानतम बल्लेबाजों के लिस्ट में शुमार है | बता दे  राहुल द्रविड़ का जन्म  11 जनवरी साल 1973 को इंदौर शहर में हुआ था और इन्होंने साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉईस में  टेस्ट मैच खेल कर क्रिकेट की दुनिया में  अपने कदम रखे थे और इसके बाद राहुल द्रविड़ ने अपने  शानदार बल्लेबाजी से कई बार भारतीय क्रिकेट टीम को जीत  दिलवाने में अपना अहम योगदान दिया है और हमारे देश का नाम पूरी दुनिया भर में रोशन किया है|

राहुल द्रविड़ इंडियन क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी रहे है   जिनका धैर्य सिर्फ उनके बल्लेबाजी में नहीं बल्कि  मैदान के बाहर उनके स्वभाव में भी हमेशा झलकता है और आज के अपने इस लेख में हम आपको इंडियन क्रिकेट टीम के इसी दिग्गज खिलाड़ी की  स्टोरी के बारे में बताए जा रहे हैं तो आइए जानते हैं कि किस तरह से डॉक्टर विजेता पर  अपना दिल हार बैठे थे राहुल द्रविड़|

बता दे राहुल द्रविड़ और डॉ विजेता पेंढारकर का  प्रेम विवाह हुआ है और इन दोनों की लव स्टोरी भी काफी इंटरेस्टिंग है|   राहुल द्रविड़ की पत्नी विजेता  पेशे से एक मेडिकल सर्जन है और इनका जन्म साल 1976 में हुआ था|  विजेता के पिता इंडियन एयर फोर्स में विंग कमांडर के पद पर कार्यरत हैं और पिता के फाॅर्स में  होने की वजह से विजेता का बचपन कई शहरों में बीता है इन्होंने  अपने हाई स्कूल की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की थी और जब इनके  पिता का रिटायरमेंट हुआ तब इनका पूरा परिवार नागपुर में शिफ्ट हो गया और यही से विजेता ने अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की और फिर साल 2002  विजेता ने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और वो एक सर्जन बन गई|

बता दे साल 1968 से लेकर साल 1971 तक विजेता का परिवार बेंगलुरु में रहा था और इसी दौरान  विजेता के परिवार वाले राहुल द्रविड़ के परिवार के संपर्क में आ गए और फिर राहुल द्रविड़ के पिता और विजेता के पिता की आपस में काफी अच्छी दोस्ती हो गई  और इसी दोस्ती के चलते इन दोनों परिवारों के बीच भी नजदीकियां बढ़ने लगी और जब दोनों परिवारों के बीच संबंध अच्छे  बन गये तब  राहुल द्रविड़ की दोस्ती विजेता से भी हो गई और इनकी दोस्ती समय के साथ साथ प्यार में बदलती गई|

वही राहुल द्रविड़ और विजेता दोनों की परिवार वाले भी इस रिश्ते को खुशी-खुशी अपनी मंजूरी दे दिए क्योंकि  यह दोनों ही महाराष्ट्रीयन फैमिली से बिलॉन्ग करते थे और उनके परिवार के बीच संबंध भी काफी अच्छे थे और तब राहुल द्रविड़ और विजेता की शादी लव मैरिज के साथ साथ अरेंज मैरिज भी बन गई|

2003 में हुई थी द्रविड़-विजेता की शादी

राहुल द्रविड़ और विजेता की शादी  4 मई  साल 2003 को  बेंगलुरु के बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के  ट्रेनिंग सेंटर में पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रिती रिवाज से बेहद ही धूमधाम से संपन्न हुई थी और इस शादी में राहुल द्रविड़ और विजेता दोनों ही पारंपरिक मराठी वेडिंग आउटफिट में नजर आए थे और इन दोनों की शादी की तमाम तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी |

बता दे आज यह कपल दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं जिनमें से इनके बड़े बेटे  समित का जन्म साल 2005 में हुआ था और छोटे बेटे अन्वय का जन्म 2009 में हुआ था | वही बात करें राहुल द्रविड़ के बेटे समित की तो  समित भी अपने पिता की  तरह ही  क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं और वह एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं |

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड