राधिका आप्टें ने कहा फिल्म से जुड़े लोग करते थे भद्दे कमेंट, कहते तुम्हारे ब्रेस्ट बड़े क्यों नहीं है

बॉलीवुड में वैसे तो बहुत सी अभिनेत्रियां हैं लेकिन जो किरदार में पूरी तरह से डूब जाए ऐसी बहुत कम अभिनेत्रियां है। ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड और वेब सीरीज की उम्दा अभिनेत्रि राधिका आप्टे के बारे में। राधिका आप्टे कई फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं। राधिका आप्टे ने अपने शुरुआती दिनों में टाइपकास्ट होने पर बात की। एक्ट्रेस ने बताया था कि एक समय था जब उन्हें उनकी बॉडी को लेकर भी लोग तरह-तरह की बातें सुनाते थे। मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में राधिका ने कहा कि अब वह इस तरह की कमेंट बिल्कुल भी सहन नहीं करती हैं। वह कहती हैं कि अगर आज कोई इस तरह की हरकत करता है तो वह उसे काम से निकाल देना चाहेंगी। आपको बता दें कि एक निजी अखबार को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री राधिका आप्टे ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए उनके साथ हुए भेदभाव और अन्याय का खुलासा किया।

हालांकि इस दौरन उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि यह इंडस्ट्री सभी अनैतिक लोगों से भरी हुई है। अभिनेत्री ने अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए कहा कि, लोगों की मानसिकता बहुत ही बचकानी होती है। फिल्म बदलापुर से पहले लोग यही सोचते थे कि मैं सिर्फ एक गांव की लड़की का किरदार ही निभा सकती हूं। बदलापुर के बाद लोगों को यह लगने लगा कि मैं सिर्फ सेक्स कॉमेडी कर सकती हूं। मैं सिर्फ कपड़े उतार सकती हूं, यह देखकर मैं रुक गई मैंने फिर इस तरह के किरदार कभी नहीं निभाए। राधिका आप्टे बताती है कि मैंने एक फिल्म खो दी क्योंकि उस समय मेरा वजन है 3-4 किलो ज्यादा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

अब जब आप नए-नए होते हैं तो कई लोग आपसे कहते हैं कि आपकी नाक अच्छी क्यों नहीं है आपके ब्रेस्ट बड़े क्यों नहीं हो जाते। बीच-बीच में लोग आपकी बॉडी पर इस तरह के कमेंट करते हैं जैसे कि यह उनका अधिकार हो। पिछले कुछ सालों में जागरूकता की वजह से हम इस बारे में खुलकर बात कर सकते हैं। आज हम कह सकते हैं कि अगर आपने मुझसे इस तरह की बात की तो मैं पूरी कोशिश करूंगी कि आप को शो से बाहर निकाल दिया जाए।

इसके साथ ही राधिका आप्टे ने इंटरव्यू के दौरान अवॉर्ड शो के बारे में भी खुलकर बात की। अभिनेत्री ने बताया कि बाकी सेलिब्रिटीज की तरह उन्हें अवार्ड शो में जाना बिल्कुल पसंद नहीं है उन्होंने कहा हाल ही में मुझसे पूछा गया था कि क्या मैं अवॉर्ड शो में पार्टिसिपेट करना चाहती हूं। हालांकि में ;मोनिका ओ माय डार्लिंग; में अपनी परफॉर्मेंस की वजह से अवार्ड जीत रही थी। मुझे बताया गया कि मैं यहां अवार्ड तभी जीत पाउंगी जब मैं वहां मौजूद रहूंगी। मैंने उन्हें उनका अवार्ड रखने के लिए कहा और इवेंट में जाने से मना कर दिया।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड