बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी वेब सीरीज सिटाडेल के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसके साथ ही वह कई सारे इंटरव्यू भी दें रही है और इसी के चलते वह कई सारे बयान भी दे रही हैं। बॉलीवुड से जुड़े हुए खुलासे कर रही है। उन्होंने उस दौर को याद किया जब उन्होंने सेट्रिक फिल्म फैशन में अभिनय किया था। बतौर अभिनेत्री जब वह फैशन फिल्म में नजर आई तो लोगों ने उनसे कहा कि अभिनेत्रियां इस तरह की फिल्में अपने करियर के अंत में करती हैं। जब उन्हें नेशनल अवार्ड जितना होता है। प्रियंका ने बताया कि लोग उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे। इसी वजह से अभिनेत्री को खुद ही बेल के सींग पकड़ने के लिए आगे जाना।
अभिनेत्री प्रियंका ने बताया कि मैंने इसके लिए बहुत लड़ाई लड़ी और फिर कहा कि ठीक है। मैं छोटी फिल्म करूंगी अगर मेरे बलबूते पर होगा। लेकिन अपनी मेहनत करूंगी। जैसे कि फैशन। इस इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड की देसी गर्ल ने बताया कि उस समय जब मैंने फैशन फिल्म की तो कई सारे लोगों ने मुझसे कहा कि की इस तरह की फिल्में तोअभिनेत्रियां अपने करियर के अंतिम दौर में करती हैं जब उन्हें नेशनल अवार्ड चाहिए होता है। प्रियंका के मुताबिक लोग कहते थे कि अभिनेत्रियां अपने करियर के अंतिम दौर से जब गुजरती है उस समय फिल्में अपने कंधों पर लेती हैं क्योंकि उन्हें किसी हीरो के साथ काम नहीं मिल पाता है। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा साथ ही कहती हैं जब मैंने फैशन की उस समय मुझे फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 3 या 4 साल हुए थे और हर कोई मुझसे कहता था कि अगर यह फिल्म फ्लॉप हुई तो मुझे आगे काम नहीं मिलेगा।
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे कुछ भी अच्छा पता नहीं था। प्रियंका चोपड़ा की फिल्म फैशन के बारे में बात करें तो उनकी फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी। जिसका निर्देशन मधुर भंडारकर द्वारा किया गया था। क्रिटिक्स द्वारा सराही गई इस फिल्म में प्रियंका के अलावा बॉलीवुड की विवादित क्वीन कंगना रनौत और मुग्धा गोडसे भी मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए प्रियंका चोपड़ा ने बेस्ट एक्ट्रेस तो वही कंगना रनौत ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड जीता था। इसके साथ ही फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में भी प्रियंका और कंगना ने बाजी मारी थी।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इन दिनों अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से दूर हॉलीवुड में व्यस्त है। वहीं प्रियंका की अपकमिंग सीरीज की बात करें तो ‘सिटाडेल’ शुक्रवार, 28 अप्रैल को एक्सक्लूसिवली प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाली हैं। एक्शन से भरपूर यह शो ग्लोबल स्पाई एजेंसी सिटाडेल के दो एलीट एजेंटों मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) और नादिया सिंह (प्रियंका) के इर्द-गिर्द घूमता हुआ नज़र आता हैं। इस शो को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। वह जल्द ही बॉलीवुड डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म जिले जरा में नजर आने वाली है। इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।