अम्बानी फैमिली के लिटिल प्रिंस पृथ्वी अम्बानी के बर्थडे सेलिब्रेशन में सभी सदस्यों ने पहना था बेहद महंगे कपड़े , जाने कितनी है कीमत

मुकेश अंबानी हमारे देश के सबसे अमीर और सफल बिजनेसमैन के तौर पर जाने जाते हैं और वही मुकेश अंबानी के साथ-साथ उनका पूरा परिवार भी अपने आलीशान लाइफस्टाइल को लेकर चर्चाओं में बना रहता है| मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने 9 मार्च साल 2019 में अपने जीवन का प्यार श्लोका मेहता के साथ शादी रचाई थी और वही शादी के 1 साल बाद इस कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था जिसका नाम इन्होंने पृथ्वी अंबानी रखा है| पृथ्वी अंबानी अंबानी परिवार के सबसे छोटे सदस्य हैं और हाल ही में बीते 10 दिसंबर 2021 को पृथ्वी अंबानी 1 साल के हुए हैं और उनका पहला जन्मदिन अंबानी परिवार ने बेहद ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया था|

अंबानी परिवार के नन्हे शहजादे पृथ्वी अंबानी के जन्मदिन के अवसर पर पूरा अंबानी परिवार इस जश्न में शामिल हुआ था और वही पृथ्वी अंबानी के जन्मदिन सेलिब्रेशन की ढेरों तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है| पृथ्वी अंबानी का जन्मदिन सेलिब्रेशन किसी उत्सव से कम नहीं था और इस खास मौके पर पूरा अंबानी परिवार एक साथ नजर आया था| पृथ्वी अंबानी के जन्मदिन के मौके पर अंबानी फैमिली के सभी सदस्यों ने काफी महंगे ब्रांड के कपड़े पहने थे और आपके अपने इस पोस्ट में हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि पृथ्वी अंबानी के जन्मदिन सेलिब्रेशन के मौके पर अंबानी परिवार के सदस्यों ने कौन कौन से ब्रांड के आउटफिट पहने थे|

1- श्लोका मेहता मिनी स्कर्ट में लग रही थीं क्यूट

पृथ्वी अंबानी की मां और अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता अपने बेहतरीन फैशन सेंस और स्टाइल को लेकर अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती है|

वही अपने बेटे पृथ्वी अंबानी के जन्मदिन के खास मौके पर स्लोका मेहता ने फ्लोरल पैटर्न में मल्टी-कलर्ड पैचवर्क्स से बनी मिनी स्कर्ट पहनी थी जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही थी | श्लोका मेहता की ये ड्रेस ‘Zimmermann’ ब्रांड की थी जिसकी कीमत 94,195 रुपये है |

2- श्लोका मेहता का बॉटनिकल कट-आउट जंपसूट

लोका मेहता ने पृथ्वी अंबानी के बर्थडे के मौके पर बॉटनिकल कट-आउट जंपसूट भी पहना था जोकि ‘ऑस्कर डे ला रेंटा’ ब्रांड का था |इस जंपसूट की कीमत 94,619 रुपये है|

3- मल्टी चेक टियर मिडी ड्रेस में श्लोका मेहता

श्लोका मेहता अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर एक और आउटफिट में नजर आई थी और उन्होंने चेक टियर मिडी ड्रेस पहनी थी जिसकी कीमत 23,935 रुपये है।

 

4- नीता अंबानी का नारंगी रंग का पोस्टकार्ड लालटेन ब्लाउज

पृथ्वी अंबानी की दादी यानी कि नीता अंबानी ने अपने पोते के बर्थडे के स्पेशल मौके पर एक पोस्टकार्ड लैंटर्न ब्लाउज़ पहना था, जिसे उन्होंने सफेद प्लाजो के साथ पेयर किया| नीता अंबानी के इस आउटफिट की कीमत 51,558 रुपये है।

5 -डैडी-कूल आकाश अंबानी का आरामदायक पहनावा

पृथ्वी अंबानी के पापा आकाश अंबानी ने अपने लाडले के जन्मदिन के मौके पर ‘मिसोनी ब्रांड’ की एक धारीदार सूती टी-शर्ट पहनी थी जिसकी कीमत 17,559 रुपये है।

6- ईशा अंबानी ब्लू कॉटन ड्रेस दिखीं क्यूट

पृथ्वी अंबानी की बुआ ईशा अंबानी भी इस बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुई थी और उन्होंने काफी कंफर्टेबल आउटफिट पहना हुआ था जिसने वह बला की खूबसूरत नजर आ रही थी|

7 – अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ अपने रिश्ते को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली राधिका मर्चेंट भी इस फैमिली फंक्शन में शामिल हुई थी और उन्होंने इस फंक्शन में ‘Zimmermann’ ब्रांड की पोस्टकार्ड फ्लॉज मिडी ड्रेस पहना हुआ था जिसकी कीमत 1 लाख रुपए बताई गई थी|

8- मोना मेहता की जियोमेट्रिक पैटर्न वाली स्कर्ट

पृथ्वी अंबानी की नानी और श्लोका मेहता की मां मोना मेहता भी काफी फैशनेबल है उन्होंने इस बर्थडे पार्टी में ‘मार्नी’ ब्रांड का आउटफिट पहना था जिसकी कीमत 9,774 रुपये है।

9-फ्लोरल फील्ड प्रिंट मैक्सी ड्रेस में नजर आईं नीना कोठारी

पृथ्वी अंबानी के बर्थडे सेलिब्रेशन ने मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी भी शामिल हुई थी और उन्होंने इस बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी में फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस ‘ऑस्कर डे ला रेंटा’ ब्रांड की पहनी थी जिसकी कीमत 2,62,000 रुपये है।

10- पृथ्वी आकाश अंबानी का क्यूट आउफिट

बात करें बर्थडे बॉय पृथ्वी अंबानी के आउटफिट की तो अपने बर्थडे पार्टी में पृथ्वी अंबानी ने नेवी ब्लू कलर की हसी पहने हुआ नजर आ रहे थे जिसकी कीमत 22,312 रुपये है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड