मोहब्बतें गर्ल प्रीति झांगियानी अब हो गयी है बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब , परिवार के साथ आज एक्ट्रेस बिता रही है ऐसी जिंदगी

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनी है जिन्हें रिलीज हुए काफी साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी ये फिल्में दर्शकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है और  इन्हीं फिल्मों में से एक है साल 2000 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म मोहब्बतें और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई थी और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, और ऐश्वर्या राय मुख्य रोल में नजर आए थे और इन मशहूर सितारों के अलावा फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड इंडस्ट्री में 6 नए सितारे भी डेब्यू किए थे और इन्हीं सितारों में से एक थी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति  झंगियानी  और इस फिल्म की वजह से प्रीति  झंगियानी  रातों-रात स्टार बन गई थी और आज भी प्रीति  झंगियानी  बॉलीवुड इंडस्ट्री में मोहब्बतें गर्ल के नाम से बेहद मशहूर है|

प्रीति  झंगियानी  आज 18 अगस्त 2021 को 41 साल की हो गई है आज एक्ट्रेस अपना 41 वां जन्मदिन मना रही है और आज प्रीति  झंगियानी  के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको प्रीति  झंगियानी  के निजी जीवन के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं आइए जानते हैं| प्रीति  झंगियानी  का जन्म 18 अगस्त साल 1980 में हुआ था और प्रीति फिल्मों में कदम रखने से पहले मॉडलिंग किया करती थी और  प्रीति  झंगियानी  मलयालम फिल्म मज्हाविल्लू से अपने एक्टिंग कैरियर थी शुरुआत की थी और इसके बाद साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें से प्रीति  झंगियानी  को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला और यह फिल्म प्रीति  झंगियानी  की डेब्यु फिल्म थी|

फिल्म मोहब्बतें में प्रीति  झंगियानी  के अभिनय को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और इस फिल्म में प्रीति  झंगियानी  एक विडो के किरदार में नजर आई थी और उनके अपोजिट फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल नजर आए थे और वही फिल्में इन दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा सुपरहिट साबित हुई थी और इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था| प्रीति  झंगियानी  की डेब्यु फिल्म मोहब्बतें सुपर हिट होने के बाद प्रीति  झंगियानी  रातों-रात सुपरस्टार बन गई और हर तरफ उनकी चर्चाएं होने लगी थी लेकिन वही इतनी बड़ी सफलता मिलने के बावजूद भी प्रीति  झंगियानी  अपना स्टारडम बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो पाई और वो धीरे धीरे बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब होती गई|

वही प्रीति  झंगियानी  फिल्म मोहब्बतें के बाद वाह तेरा क्या कहना, अनर्थ, एलओसी करगिल, आन मेन एट वर्क समेत कई हिट फिल्मों में भी काम किया है और प्रीति  झंगियानी  अपने बेहतरीन अभिनय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी |प्रीति  झंगियानी  हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ, पंजाबी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है और एक समय में प्रीति  झंगियानी  का नाम साउथ इंडस्ट्री की सबसे हिट अभिनेत्रियों के लिस्ट में शुमार हो गया था लेकिन कुछ समय के बाद प्रीति ने खुद ही एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली और वो इंडस्ट्री से दूर हो गई|

बात करें प्रीति  झंगियानी  के पर्सनल लाइफ की तो प्रीति  झंगियानी  ने 23 मार्च साल 2008 को मॉडल और एक्टर प्रवीण डबास के साथ शादी रचाई थी|

और आज प्रीति  झंगियानी  और प्रवीण दो बेटों के माता-पिता बन चुके हैं और प्रीति के एक बेटे का नाम जयवीर है तो वही दूसरे बेटे का नाम देव है और मौजूदा समय में प्रीति  झंगियानी  अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा में रहती हैं औरवो वह अपना पूरा समय अपने परिवार को देती हैं और लंबे समय से प्रीति  झंगियानी  बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर है|

बता दे अभिनेत्री प्रीति  झंगियानी  भले ही फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं और अक्सर ही वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और प्रीति  झंगियानी  आज भी दिखने में बेहद खूबसूरत और  ग्लैमरस नजर आती है

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड