अगर आप बिग बॉस के दिवाने हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने में आपको काफी मन लगेगा। इस बार के बिग बॉस यानी सीजन 15 में टीवी एक्टर जय भानुशाली और प्रतीक सेहजपाल के बीच काफी बार झड़प होते हुए देखा गया है। इन दोनों को कई बार आपस में झड़पते हुए देखा गया है।
शो के दौरान प्रतिक उस वक्त अपना संयम खो बैठते हैं जब जय उस बहसबाजी के दौरान प्रतीक को मां की गाली दे देते हैं। जय की इस शर्मनाक हरकत के बाद जय गुस्से से आग-बबूला हो जाते हैं और वहां मौजूद एक कांच तोड़ देते हैं और वापस जय को भी मां की गाली देते हैं।
जय-प्रतीक के सपोर्ट में आएं परिवारवाले
जय और प्रतिक के बीच में चल रही लड़ाई के दौरान अब इन दोनों की तरफ से सपोर्ट में इनकी फैमिली और फ्रेंड्स सामने आ रहे हैं। जय के सपोर्ट में उनकी पत्नी और कई को-स्टार्स आगे आए हैं और कहा है कि जय बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। वहीं प्रतिक के सपोर्ट में भी उनके कई क्लोज फ्रेंड्स सामने आएं और उनमें से सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा एक्ट्रेस पल्लवी गुप्ता की हो रही है।
गाली नहीं देता प्रतीक
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक पल्लवी गुप्ता ने उनसे प्रतीक की जिंदगी के बारे में कुछ खास या यूं कहें कि राज की बातें बताई हैं। पल्लवी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि ‘प्रतीक कभी भी किसी की मां या उसके परिवार को गाली या उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करता है। पल्लवी ने बताया कि बिग बॉस में गेम खेलने के लिए प्रतीक भले ही कोई अलग स्ट्रैटजी अपना रहा हो लेकिन निजी जिंदगी आप उन्हें कभी किसी की मां को गाली देते हुए नहीं देखेंगे।’
पिता ने बचपन में छोड़ दिया था
पल्लवी ने प्रतीक के बारे में बताया कि, ‘प्रतीक दिल्ली के पीतमपुरा में रहता है। उसकी फैमिली में सिर्फ उसकी मां और एक बड़ी बहन है। प्रतीक के पिता ने उन्हें बचपन में ही छोड़ दिया था और प्रतीक की मां हमेशा बीमार रहती थी। इस वजह से बचपन में ही प्रतीक पर घर की सारी जिम्मेदारियां आ गई। प्रतीक की बड़ी बहन शादीशुदा है और चंडीगढ़ में रहती है। प्रतीक की बड़ी बहन फिटनेस का बिजनेस करती है। प्रतीक बिग बॉस में सिर्फ अपने सपने को पूरा करने आया है।’
प्रतीक ने ही संभाला परिवार
पल्लवी ने प्रतीक के बारे में आगे बताया कि, ‘मां से प्यार तो दुनिया का हरेक बेटा करता है लेकिन प्रतीक का उसके मां के लिए प्यार कुछ अलग और अनोखा है। प्रतीक अपनी मां के लिए कविताएं लिखता रहता है। पल्लवी ने बताया कि लॉकडाउन के वक्त वो ज्यादातर प्रतीक के साथ ही रहीं इसलिए उनके बारे में इतना कुछ जान पाई। उन्होंने बताया कि प्रतीक करीब 15 साल का ही था जब उसके पापा उसकी फैमिली को छोड़कर चले गए थे। तब से प्रतीक ने ही अपनी बीमार मां और बहन को संभाला है और अपने परिवार का कर्ता-धर्ता रहा है।
पल्लवी ने बिग बॉस में चल रही गर्मागर्मी के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘क्या इस शो में पहले कोई एग्रेसिव कंटेस्टेंट नहीं आया। जय ने प्रतीक को गाली दी इसलिए उसे गुस्सा आ गया और उसने कांच तोड़ दिया। हालांकि कांच तोड़ने भी सही नहीं था लेकिन गलती तो जय की ही थी।’