पूजा बनर्जी ने बेटी सना की शेयर की ये मनमोहक तस्वीर ,एक्ट्रेस मल्लिका नायक संग दिखी नन्ही राजकुमारी

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने हाल ही में बीते 12 मार्च 2022 को अपनी बेटी को जन्म दिया था और इन दिनों अभिनेत्री अपनी नन्ही राजकुमारी के साथ अपने मदरहुड फेज के हर पल को एंजॉय कर रहे हैं| मां बनने के बाद पूजा बनर्जी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने तमाम प्रशंसकों को यह खुशखबरी दी थी की वो एक बेटी की मां बन चुकी है और अब पूजा बनर्जी के फैंस उनकी नन्ही परी की एक क्यूट झलक पाने के लिए लगातार अभिनेत्री के इंस्टा फीड से जुड़े हुए हैं|

आपको बता दें पूजा बनर्जी ने 28 फरवरी सन 2017 में अपने जीवन के प्यार संदीप सेजवाल के साथ शादी रचाई थी और शादी के 5 साल बाद इस कपल के घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है और यह दोनों एक बेटी के माता-पिता बन चुके हैं|पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल को हाल ही में बीते 12 मार्च 2022 को अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटी का आशीर्वाद मिला है और बेटी के जन्म के 2 दिन बाद है पूजा बनर्जी ने अपने नन्हीं राजकुमारी की पहले क्यूट झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी|

इस तस्वीर में पूजा बनर्जी की बेटी का चेहरा नजर नहीं आ रहा था हालांकि उनके नन्हे हाँथ नजर आ रहे थे जो की अपनी मां की उंगली पकड़े हुए थी | पूजा बनर्जी ने बेटी की पहली क्यूट झलक शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट भी लिखा था जिसमें पूजा बनर्जी ने लिखा था कि,” यह वह एहसास है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, हम अपनी जिंदगी में अपनी नन्ही परी का स्वागत करते हुए बेहद अभिभूत और खुश हैं”|

इसके बाद हाल ही में बीते 30 मार्च 2022 को अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर एक्ट्रेस मल्लिका नायक के साथ अपनी लाडली बेटी सना की एक बेहद ही क्यूट सी तस्वीर पोस्ट की है और इस तस्वीर में पूजा की बेटी सना बेहद ही क्यूट अंदाज में सोती हुई नजर आ रही है और वो नारंगी रंग के स्वैडल में बेहद मनमोहक लग रही है| इस पोस्ट को शेयर करते हुए पूजा बनर्जी ने कैप्शन लिखा था कि,” आधिकारिक तौर पर अब नानी!”

गौरतलब है कि पूजा बनर्जी अभिनेत्री मल्लिका नायक को अपनी मां की तरह मानती हैं क्योंकि पूजा जब से मुंबई में रह रही हैं तब से मल्लिका नायक ही उनकी देखभाल कर रहे हैं और वही अपने एक इंटरव्यू के दौरान पूजा बनर्जी ने कहा था कि मल्लिका नायक मुंबई में उनकी मां है और मेरे मुंबई आने के बाद से ही मल्लिका ने ही मेरी देखभाल की है|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SANA S SEJWAAL (@sanassejwaal)


आपको बता दें इसके पहले बीते 30 मार्च 2022 को पूजा बनर्जी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था और यह वीडियो पूजा बनर्जी की बेटी सना के स्वागत का वीडियो था| बता दे पूजा बनर्जी अपने पति संदीप सेजवाल और उनके दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बेटी का बेहद ही शानदार तरीके से स्वागत किया था और इस वीडियो को शेयर करते हुए पूजा बनर्जी ने यह कैप्शन देखा था कि,”आपके दो पैरों से हमारा घर बढ़ गया है।”

बता दे इसके पहले 29 मार्च 2022 को पूजा बनर्जी ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी की एक प्यारी सी तस्वीर साझा की थी और इस तस्वीर में पूजा बनर्जी की बेटी पिंक कलर के कपड़ों में लिपटी हुई बेहद क्यूट नजर आ रही थी| सोशल मीडिया पर पूजा बनर्जी की बेटी सना की पहली क्यूट तस्वीर जमकर वायरल हुई है|

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड