हर वक्त प्लेटफॉर्म पर ही रहता है यह कुत्ता, इसका काम जानकर हर कोई हो जाएगा हैरान

पालतु कुत्तों के बारे में तो आप सभी ने तो कई बार सुना होगा लेकिन वहीं बात करें गली मोहल्लों में घूम रहे कुत्तों की तो हर कोई उनसे बचकर भागता है। वो कब क्या कर जाएं किसी को भी इसका अंदाजा नहीं होता है। आमतौर पर हम बाहर सड़क पर कुत्तो को हांफते बैठे कुत्तों को देखकर यूं तो लोग डर जाते हैं। इन आवारा कुत्तों से बच कर निकलने की कोशिश करते हैं। लोगों के अंदर यह डर होता है कि कहीं कुत्ता उन्हें काट न ले। क्योंकि, आवार कुत्तों को काटने से रेबीज का खतरा होता है।

जानवरों में कुत्ते को सबसे ज्यादा ईमानदार माना जाता है और आमतौर पर हर घर में घरेलू जानवर के तौर पर लोग कुत्ता पालते हैं। ये बहुत अच्छे से अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं, यही कारण है कि, ये फायर डॉग, पुलिस डॉग (पुलिस के कुत्ते), सहायक कुत्ते, सेना के कुत्ते, शिकारी कुत्ते, दूत कुत्ते, बचाव कुत्ते, चरवाहा कुत्ते, आदि के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं। कुत्ता एक प्रसिद्ध घरेलू जानवर है। यह बहुत वफादार होता है और मनुष्य का सबसे वफादार दोस्त भी होता है। जंगली कुत्ते बहुत ही खतरनाक होते हैं हालांकि पालतु कुत्ते बहुत ही मित्रवत होते हैं। ये बहुत वफादारी से अपने कर्तव्यों को पूरा करते हैं, यही कारण है कि मनुष्य इसे बहुत पसंद करता है।

वहीं आपको बताते चलें कि आज एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। अगर बात करें कुत्तों की वफादारी की तो ये सबसे ज्यादा वफादार होते हैं। कुत्तों की वफादारी का कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों चेन्नई के पार्क टाउन स्टेशन देखने को मिल रहा है। प्लेटफॉर्म पर पड़ा रहने वाला एक आवारा कुत्ता इन दिनों यात्रियों के बीच कौतूहल का विषय बन गया है।

हालांकि जिस कुत्ते के बारे में हम बात कर रहे हैं अब उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है। दरअसल आप सोच रहे होंगे कि भला इस कुत्ते में ऐसा क्या खास है तो आपको बताते चलें कि यह कुत्ता उन यात्रियों पर भौंकता है जो स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बदलते वक्त रेलवे पटरी पार करते हैं। यह कुत्ता उन यात्रियों पर भी भौंकने लगता है जो चलती ट्रेन में या तो चढ़ने या उतरने की कोशिश करते हैं।

हाल ही में आए एक डेली यात्री ने बताया, पिछले कई सालों से मैं रोजाना ट्रेन में सफर करता हूं। यह कुत्ता उन लोगों पर भौंकने लगता है जो चलती ट्रेन में चढ़ते हैं या उतरते हैं। जो लोग सीधे पटरी पार कर प्लेटफॉर्म पहुंचते हैं ऐसे लोगों को भी देखकर यह भौंकने लगता है। इतना ही नहीं एक अलग यात्री ने बताया कि यह कुत्ता यात्रियों के लिए परेशानी का सबब नहीं बल्कि दोस्त है। यह कुत्ता लोगों को जागरुक कर रहा है। यात्रियों ने बताया कि यह कुत्ता रेलवे पुलिस के साथ गश्त भी करता है। अब हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है क्योंकि ये बेहद ही जागरूकता वाला काम कर रहा है। आमतौर पर कोई ऐसा नहीं करता, वहीं ये भी बता दें कि कुत्ता सबसे तेज दरार दिमाग वाला जानवर होता है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड