छप्पड़ फाड़ बरसेगा धन बस इस धनतेरस इन 5 जगह जलाये दीपक, चमक जायेगा भाग्य, होगी धनवर्षा …

भारत में हर त्यौहार बड़ी और उल्लास के साथ मनाया जाता है और आज  5 नवम्बर हम धनतेरस का महापर्व मना रहे है |जैसा की हम सबीह जानते है की  दीवाली से पहले धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है. जिसका बहुत महत्व होता है. इस दिन धन और आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरि और कुबेर की पूजा की जाती है|शास्त्रों के अनुसार धनतेरस की शाम दीपदान का बड़ा ही महत्व है। माना जाता है कि इससे यमराज प्रसन्न होते हैं और अकाल मृत्यु से बचाव होता है।वैसे तो धनतेरस से जुड़ी कई कथाएं प्रचलित है, लेकिन इस कहानी के बारे में हम काफी समय से सुनते आ रहे है, कि धनतेरस के दिन राजा हिम की पुत्रवधु ने अपने पति की यमराज से रक्षा की थी। तभी से इस दिन लोग अपने परिवारवालों की लंबी आयु के लिए यमराज की पूजा करते है और घर में दीया जलाते है।

शास्त्रों के अनुसार धनतेरस पर संध्याकाल के समय यमदेव की दीपदान के द्वारा पूजा की जाती है। इस दीपदान को घर की गृहलक्ष्मी के द्वारा ही किया जाना चाहिए,जिससे घर के लोग रोग,विपदाओं और दरिद्रताओं के अलावा यमराज के प्रकोप से भी बचते है।धनतेरस पर शाम के वक्त दीया लेकर उसमें सरसों का तेल डालकर यमराज देव का ध्यान करें। इसके बाद घर के लोगों की लंबी उम्रकी प्रार्थना करें और दीया जलाएं, फिर दीपक को घर के बाहर दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके रखना चाहिए।

धनतेरस के दिन इन  5 जगहों पर जरूर जलाएं दीपक

शास्त्रों में दीपावली की रात के लिए कुछ बातें बताई गई हैं जिनके बारे में आपको पता ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनतेरस वाले दिन भी आपको कुछ जगहों पर दीये जलाने चाहिए इससे माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और आपके घर में खुशियों का सदा वास भी होता रहेगा.

हर घर में पैसा रखने के लिए तिजोरी तो होती ही है और अगर घर में तिजोरी नही है तो फिर उस स्थान पर जहाँ आप पैसे रखते है उसके बाहर एक दीपक जरुर जलाएं. ऐसा करने से धन की देवी माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आप पर धन की वर्षा करती है.

धनतेरस के दिन अगर आपने अपने घर की चौखट के दोनों तरफ दीपक जला दें तो ऐसा करना अच्छा होता है. इससे आपको धन की प्राप्ति होगी.

धनतेरस के दिन अगर हो सके तो एक दीपक शमशान के पास जला दें. ऐसा माना जाता है कि शमशान में धनतेरस की रात को दीपक जलाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

इसके अलावा घर में जो भंडार घर होता है वहां पर अगर आप दीपक जलाते है तो आपके घर में अन्न की कमी नही होती है इसे भी बहुत शुभ माना जाता है

जैसा कि आप सभी जानते है कि पीपल में करोड़ो देवी देवताओं का वास होता है ऐसे में अगर धनतेरस के दिन पीपल के पेड़ के नीचे भी दीपक जलाते है तो माँ लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती है.

धनतेरस पर करें कुछ खास उपाय :-

  • मान्यता के अनुसार इस दिन चांदी के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. चांदी के बर्तन उपलब्ध ना होने की स्थिती में अन्य धातुओं के बर्तन खरीदे जा सकते है.
  • धनतेरस के दिन बर्तन खरीदते वक्त घर में उसे खाली ना लाएं|उसमें कुछ ना कुछ अवश्य ड़ालकर लाएं। इस से आपका घर धन-धान्य से भरा रहेगा.
  • कोशिश करें धनतेरस के दिन ना तो कोई सामान उधार लें और ना ही किसी को उधार दें.
  • इस दिन तिजारी में अक्षत (चावल) के रखें. इससे आपकी तिजोरी में हमेशा बरकत रहेगी.
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड