पवन सिंह ने श्वेता महारा के साथ बनाई रोमांटिक होली, अब ट्रेंड कर रहा ये वीडियो

इन दिनों देशभर में होली की धूम मची हुई है। लोगों के बीच होली को लेकर जमकर हर्षोल्लास देखा जा रहा है। रंगो का त्यौहार अब अपने पूरे रंग में आ चुका है। ऐसे में होली का त्यौहार और होली के गानों की बात ना की जाए यह तो संभव ही नहीं है और उसमें भी विशेषकर भोजपुरी गानों के बारे में। आज यानी कि 8 मार्च को इस खास उत्सव को देशभर में सेलिब्रेट किया जाएगा। रंग होंगे पकवान होंगे साथ ही एक से बढ़कर एक कई हिट और स्पेशल गाने भी सुनाई देंगे। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही सुपरहिट भोजपुरी गाने के बारे में बताने वाले हैं जो इन दिनों यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है और वायरल हो रहा है।

जिस गाने के बारे में हम आपको बता रहे हैं वह गाने का टाइटल है, रंग ठोपे ठोप (Rang Thope Thop), इस गाने में भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह और अभिनेत्री श्वेता म्हारा नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि पवन सिंह एक शानदार अभिनेता के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर भी है। ऐसे में लोग उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके जबरदस्त गानों के भी दीवाने हैं। उनके गानों को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। वही उनका यह गाना भी खूब छाया हुआ है। गौरतलब है कि पवन सिंह के गानों की तरह यह गाना भी काफी दमदार है। अभिनेता गाने में बाइक से एंट्री लेते हैं। उसके बाद उनके साथ श्वेता महारा नजर आती है। ऐसे में होली के मौके पर पवन सिंह अभिनेत्री को सभी रंगों से रंग देते हैं। इस दौरान इन दोनों का अंदाज काफी रोमांटिक नजर आता है।

दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है और दोनों एक दूसरे के साथ होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। इस गाने के बोल के बारे में बात करें तो इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार है। ”होलिया में आग लगल.. लहंगा में दाग लगल..” गौरतलब है कि यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे सुनने के साथ-साथ वायरल भी कर रहे हैं। जहां एक तरफ पवन सिंह ने इस गाने में श्वेता महारा के साथ अभिनय किया है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने इसे अपनी आवाज से और भी लाजवाब बना दिया है। इस गाने को पवन सिंह के साथ आवाज दी है शिवानी सिंह ने।

आपकी बता दें कि यह गाना 14 फरवरी को रिलीज़ किया गया है जो रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है। वही होली पर इस गाने को और भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। रिलीज होने के 20 दिनों के अंदर ही इस गाने को यूट्यूब पर एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अब तक इस सॉन्ग वीडियो को लगभग एक करोड़ 19 लाख लोग देख चुके हैं। साथ ही गिनती अब भी जारी हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड