इन दिनों बॉलीवुड में एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री की शादी की खबरें छाई हुई है और यह अभिनेत्री किसी अभिनेता या बिजनेसमैन से नहीं बल्कि किसी पॉलिटिशन से शादी करने जा रही हैं। शायद इतना कुछ पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि हम अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के बारे में बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का नाम आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा के साथ जुड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में इन दोनों को एक साथ कई बार घूमते हुए देखा जा चुका है। ऐसे में आज हम इन दोनों की नेटवर्थ के बारे में बात करने वाले हैं। आखिर कौन कितना कमाता है। सूत्रों की मानें तो परिणीति चोपड़ा की कमाई राघव चड्ढा से कहीं ज्यादा है। सूत्रों की माने तो अभिनेत्री महीने में 40 लाख से ज्यादा की कमाई करती हैं और अब तक उनकी कुल प्रॉपर्टी 60 करोड़ के आसपास है। अभिनेत्री बॉलीवुड फिल्मों के अलावा अन्य तरीकों से भी खूब पैसा कमाती है जिनमें एडवर्टाइजमेंट शामिल है।
वही राघव चड्ढा के बारे में बात करें तो वह आम आदमी पार्टी से राज्यसभा के सदस्य हैं। इसके अलावा वह चार्टर्ड अकाउंटेंट भी है । राघव की कुल प्रॉपर्टी के बारे में बात करें तो चुनाव में जब उन्होंने अपना नामांकन दर्ज किया था उस वक्त उनकी कुल संपत्ति के बारे में बताया गया था। इसके मुताबिक राघव चड्ढा के पास सिर्फ 60 लाख की संपत्ति है और इसके साथ ही उन पर किसी भी तरह का कोई कर्जा नहीं है। चुनाव में अपने नामांकन भरते वक्त उन्होंने फॉर्म में यह भी उल्लेख किया था कि उनके नाम पर कोई भी अचल संपत्ति यानी कि मकान या जमीन नहीं है। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं आखिर यह दोनों कहां से और किन जरियो से कमाई करते हैं।
सबसे पहले बात करते हैं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के बारे में तो वह एक एक्ट्रेस हैं और फिल्मों से काफी लाखों रुपए कमाती है। सूत्रों की माने तो परिणीति महीने के ₹40 लाख से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं और फिल्मों से अब तक उनके पास करोड़ों की सम्पति बन चुकी है। खबरों की माने तो परिणीति चोपड़ा एक फिल्म के लिए लगभग 5 करोड़ रूपये चार्ज करती है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी और महंगी कार मौजूद है। उनके कार कलेक्शन में ऑडी Q5 ,ऑडी A6 ,जैगुआर एक्स जैसी तमाम कारे मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक उनके होने वाले मंगेतर राघव चड्डा के पास सिर्फ 37 लाख रुपए की संपत्ति है। वही कार कलेक्शन की बात करे तो राघव चड्डा इस मामले में परिणीति चोपड़ा से काफी पीछे हैं। उनके पास एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार है और 90 ग्राम गोल्ड है, जिसकी कीमत 4 लाख बताई जाती है।
इसके अलावा राघव ने बॉन्ड्स , डिबेंचर और शेयर्स में भी 6 लाख से ज्यादा का इन्वेस्ट किया हुआ है। इसके अलावा राघव राजनीति के क्षेत्र में भी काफी सफल है। खबरों की माने तो परिणीति चोपड़ा की कमाई जहां करोड़ों में है तो राघव चड्ढा की कमाई लाखों में है। इन दोनों की शादी के चर्चे हर जगह हो रहे हैं। गौरतलब है कि दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के करियर में काफी अच्छे से काम कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो आने वाले हफ्तों में यह दोनों शादी और सगाई कर सकते हैं।