बिग बॉस का इस बार हर किसी के सर चढ़कर बोल रहा है, हो भी क्यों न भला इस सीजन में हर मर्यादा को पार किया जा रहा है और शायद यही वजह है कि ये विवादित शो अब दर्शकों के लिए भी सिर दर्द बन चुका है तभी तो सरकार भी इसपर बैन लगाने का विचार करने लगी है। अगर आप बिग बॉस लवर है तो आपको पता ही होगा कि आजकल इस घर में पारस छबड़ा, शहनाज गिल और माहिरा शर्मा के बीच लव इंट्रेस्ट शुरू से ही देखा जा रहा है।
हालांकि शहनाज को पारस और माहिरा के दोस्ती शुरू से ही खटकती रही जिसके कारण उन्होंने पारस से दूरियां बना ली और साफ कर दिया कि वो पारस को लाइक तो करती है लेकिन रिलेशन को सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रखेंगी। इतना ही नहीं दूसरी ओर पारस को अपना अच्छा दोस्त बताने वाली माहिरा के साथ पारस का कनेक्शन किसी और ही ट्रैक पर जाता दिखाई दे रहा है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हाल के एपिसोड को अगर आपने देखा होगा तो आपको भी इस चीज का आभास हो गया हेागा।
वैसे आपको बता दें कि हाल ही में घर में एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट में घर में एक टास्क कराया था। इस टास्क के दौरान हर प्रतिभागी को दूसरे किसी एक कंटेस्टेंट के चेहरे पर लाल स्याही से क्रॉस का मिशान बनाना जिसे वो पसंद नहीं करते। ऐसे में पारस ने अबू जी के चेहरे पर निशान बनाया जिसके लिए उन्होंने अपना पूरा हाथ लाल स्याही से रंग लिया। फिर क्या था ये ड्रामा इतने पर ही जाकर नहीं रूका बल्कि इसके बाद जब पारस वापस अपनी सीट पर जाकर माहिरा के साथ बैठे तो उन्होंने माहिरा से कहा “ला तेरी मांग भर दूं”।
अब आप ही बताइए पारस के इस स्टेटमेंट से आपको ये नहीं समझ आ रहा है कि वो माहिरा से शादी का सवाल कर रहे थे। इसपर माहिरा ने कहा, “पागल है क्या, यार देखना इसको”। इस टास्क में माहिरा के कारण पारस से अबू मलिक से भी काफी जोर से लड़ाई कर ली थी। इसके बाद कुछ ही समय के बाद पारस ने साफ कर दिया है कि वो माहिरा को लेकर क्या सोचते हैं। इतना ही नहीं इसके साथ ही आपको बता दें कि जहां पारस और माहिरा की दोस्ता बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी और शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की भी एक दूसरे के बीच नजदीकियां काफी तेजी से बढ़ रही हैं। माहिरा और पारस पावर कार्ड जीतकर डेट पर भी जा चुके हैं।
बताते चले की इस बार माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई हैं। वैसे ये तो इस शो के अंत में पता चल ही जाएगा कि कौन सी जोड़ियां बन जाती है और कौन सी टूट जाती है लेकिन लगता है कि इस बार काफी कुछ बवाल होगा क्योंकि अभी तो ये बस शुरूआत है। आगे इस शो में क्या क्या देखने को मिल सकता है वो दर्शकों ने कभी सोचा भी नहीं होगा।