palak tiwari relation with her mother टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है। पलक तिवारी काफी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी हर तरफ पलक तिवारी का नाम छाया हुआ है। गौरतलब है कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को सबसे पहली बार हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो बिजली बिजली में देखा गया था। इसके बाद से ही पलक तिवारी मशहूर हो गई। पलक तिवारी ने सलमान खान के साथ उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर लिया है। इस फिल्म मैं पलक तिवारी के काम की काफी तारीफ भी की गई है। जिसकी वजह से अभिनेत्री की बेटी भी काफी खुश है।
फिल्म इंडस्ट्री में जितने भी स्टार किड्स है वह अपने डेब्यू से पहले ही चर्चा का विषय बन जाते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी पलक तिवारी की फैन फॉलोइंग खूब ज्यादा है। बता दें कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा का विषय बनी है। इसी बीच पलक तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी मां श्वेता तिवारी के साथ अपने बांड पर भी काफी बातें की। पलक तिवारी ने एक निजी वेबसाइट से अपनी मां श्वेता तिवारी और सलमान खान की फिल्म के बारे में काफी बातें की। उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि अगर उन्हें मां श्वेता तिवारी इस बात का एहसास नहीं होता कि मैं सलमान खान की फिल्म में काम कर रही हूं तो वह मुझ पर और भी ज्यादा निगरानी में रखा रही होती। लेकिन जब उन्हें पता चला कि मैं सलमान खान की फिल्म का हिस्सा हूं तो वह मुझे लेकर बहुत ही निश्चिंत रही और इसीलिए सब कुछ इतनी इतने अच्छे से होता चले गया।
इस इंटरव्यू के दौरान पलक तिवारी ने एकतरफा प्यार के बारे में भी बातें की और वह कहती हैं हमारे केस में यह थोड़ा अलग है। यह पूरी तरह से ही एक तरफा है। मैं अपनी मां से ओब्सेस्ड हूं और वह मुझे बस सहन करती रहती हैं। और उन्हें यह करना ही पड़ता है क्योंकि मैं उनकी बेटी हूं। लेकिन जो भी हो मैं अपनी मां को लेकर बहुत ज्यादा ओब्सेस्ड हूं। मैं जब भी अपनी मां को दिन में 30 बार कॉल करती हूं तो वह मेरे अधिकतर कॉल को अनदेखा कर देती है।
अब बात करें पलक तिवारी के काम के बारे में तो अभिनेत्री ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है। यह फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े मुख्य किरदार में हैं। इसके अलावा फिल्म में, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, शहनाज गिल, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, जस्सी गिल और विनाली भटनागर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ढेर सारा एक्शन, रोमांस और फैमिली ड्रामा है।