बॉलीवुड अभिनेता भाईजान सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सलमान खान की इस फिल्म में कई सारे नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं। इन चेहरों में बिग बॉस फेम शहनाज गिल से लेकर टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि सलमान खान हमेशा ही नए टैलेंट को चांस देने के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म में टीवी जगत से अन्य स्टार्स भी शामिल है। टीवी की दुनिया में लोगों को हंसाने वाले राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी फिल्म में सलमान खान के भाई की भूमिका अदा कर रहे हैं। इसके साथ ही जस्सी गिल पलक तिवारी और शहनाज गिल भी फिल्म में सलमान खान के परिवार का हिस्सा बने हुए हैं।
इस फिल्म में सिद्धार्थ निगम राघव जुयाल और जस्सी गिल को काफी स्क्रीन स्पेस मिला है। वही पलक तिवारी और शहनाज गिल के फैंस को निराशा हाथ लगी है। इसकी वजह यह है कि फिल्म में पलक, विनाली और शहनाज, भाई जान के तीन भाइयों की गर्लफ्रेंड का किरदार अदा कर रही है। इसी वजह से फिल्म में उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का ज्यादा समय नहीं मिला है। हालांकि फिल्म में सिर्फ कुछ मिनट देखने के बाद ही पलक तिवारी की काफी तारीफ की जा रही है। लोगों का मानना है कि स्क्रीन स्पेस कम होने के बाद भी पलक तिवारी ने सभी को अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया है। पलक की एक्टिंग के साथ ही उनके एक्सप्रेशंस ने भी लोगो को विश्वास दिलाया है कि वह एक अच्छी अभिनेत्री हैं।
गौरतलब है कि एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर पलक तिवारी की एक्टिंग की तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ शहनाज गिल को उनकी एक्टिंग के लिए लोगों ने ट्रोल कर दिया है। दरअसल शहनाज की डायलॉग डिलीवरी काफी अलग है। ऐसे में शहनाज गिल को बॉलीवुड में अपना करियर संवारने के लिए एक्टिंग के साथ-साथ डायलॉग डिलीवरी पर भी काफी कुछ सुधारने की जरूरत है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने अभिनेत्री को ट्रोल करते हुए उन्हें ओवरएक्टिंग की दुकान तक कह डाला है। एक यूजर ने तो उन्हें फिल्मों में दिखने वाली एक्स्ट्रा एक्ट्रेस तक कह दिया है।
वहीं दूसरी तरफ खबर यह भी है कि शहनाज़ के पास बॉलीवुड का एक और बड़ा प्रोजेक्ट आने वाला है। इसी बीच पलक तिवारी के सौतेले पिता अभिनव कोहली ने भी उनकी काफी तारीफ की है। उन्होंने हर मोर्चे पर पलक तिवारी को परफेक्ट बताया है। उन्होंने लिखा, परफेक्ट नेचुरल परफॉर्मेंस, पर्सनैलिटी शिफ्ट- इंगलिश बोलने वाली दिल से हिंदी बोल रही है। अभिनव कोहली श्वेता तिवारी के दूसरे पति हैं और पलक तिवारी के सौतेले पिता हैं। पलक तिवारी के बायोलॉजिकल पिता राजा चौधरी (Raja Choudhary) हैं।