भारतीय लड़कियों संग शादी रचाई है इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने, शोएब मलिक से लेकर हसन अली तक के नाम है शामिल

इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में पाकिस्तानी और भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया भर की सबसे प्रतिद्वंदी टीमों में से एक है और जब भी मुकाबला इन दोनों टीम के बीच में होता है तब दुनिया भर की निगाहें इस मैच पर ही थम जाती है| वही खेल के साथ-साथ इन दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कई बार क्रिकेट स्टेडियम में भी गहमागहमी देखने को मिल जाती है |

भारतीय क्रिकेट टीम की लोकप्रियता आज जहां पूरी दुनिया भर में देखने को मिलती है तो वही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की लोकप्रियता भी कुछ कम नहीं है और भारत में भी पाकिस्तानी क्रिकेटर को चाहने वाले फैंस मौजूद है और शायद यही वजह है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों का दिल भारतीय लड़कियों पर आ गया था जिसके बाद इन्होंने भारतीय लड़कियों से शादी रचा कर अपना घर बसा लिया| तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से पाकिस्तानी क्रिकेटर का नाम शामिल है

शोएब मलिक – सानिया मिर्ज़ा

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बेहतरीन क्रिकेटर और ऑलराउंडर शोएब मलिक का नाम इस लिस्ट में शामिल है | शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ साल 2010 में शादी रचाई थी और आज यह कपल खेल जगत की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है| सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का एक बेटा भी है जिसका नाम इजहान है | बता दे शोएब मलिक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं|वही शोएब मालिक ने सानिया से पहले साल 2000 आयशा सिद्दकी के साथ निकाह किया था परन्तु सानिया से शादी करने के लिए शोएब ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था |

हसन अली- सामिया आरजू

 

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और हसन अली ने हरियाणा की रहने वाली सामिया आरजू के साथ शादी रचाई है| इन दोनों ने 20 अगस्त साल 2019 में दुबई में निकाह किया था और वही बात करें हसन अली की पत्नी सामिया आरजू के प्रोफेशन की तो वह पेशे से एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर हैं|

जहीर अब्बास- रीता लूथरा

 

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और इन्होंने साल 1988 में भारत की रहने वाली रीता लूथरा (rita luthra) के साथ शादी रचाई थी|बता दे जहीर अब्बास ने रीता संग शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को भी तलाक दे दिया था जिसके बाद उन्होंने रीता लूथरा के साथ ब्याह रचा कर अपना घर बसा लिया|वही क्रिकेटर जहीर अब्बास के साथ शादी करने के बाद रीता ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था जिसके बाद उनका नाम समीनाअब्बास हो गया| समीना अब्बास पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर है और फिलहाल यह कपल कराची में रहता है|

मोहसिन खान – रीना रॉय

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के जाने-माने क्रिकेटर मोहसिन खान ने बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रीना रॉय के साथ शादी रचाई थी और वही रीना रॉय से शादी करने के बाद मोहसिन खान मुंबई में ही बस गए थे| इस कपल की एक बेटी भी है जिसका नाम जन्नत है | रीना राय और मोहसिन खान की शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और साल 1990 में इन दोनों ने तलाक लेकर इस रिश्ते का अंत कर दिया था |

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड