टीवी पर कई रियलिटी शोज आए दिन सुर्खियों में बने ही रहते हैं खास तौर पर गायकी से जुड़े शोज़ को देखना फैंस काफी पसंद करते आए हैं. ऐसे में बात अगर टीवी का टॉप सिंगिंग रियलिटी शो की करे तो सबसे पहला नाम जहन में जिस शो का आता है वह कोई और नहीं बल्कि ‘इंडियन आइडल’ ही है. हाल ही में इंडियन आईडल 12 सीजन खत्म हुआ था जिसमें पवनदीप राजन विनर घोषित किए गए थे जबकि अरुणिता कंजिलाल इस सीजन में सेकंड रनर अप साबित हुई थी. शो मे एक से बढ़कर एक सिंगर मौजूद थे जिन्होंने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नही छोड़ी लेकिन पवनदीप राजन को सबसे अधिक वोट्स मिलने के चलते वह विनर घोषित किए गए थे. बरहाल इस पोस्ट में हम बात पवनदीप राजन या अरुणिता कांजीलाल की नहीं बल्कि किसी और की ही करने जा रहे हैं.
बता दे कि इंडियन आइडल से ही लोकप्रिय होने वाला एक गायक इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. यह गायक कोई और नहीं बल्कि सवाई भट्ट है जिसने सीजन 12 में ही बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था और धमाल मचा दी थी. जहां एक तरफ शो के इन विनर्स को यूके जैसे विकसित देशों में गाने का मौका मिल रहा है और अपने नए एल्बम भी रिलीज कर रहे हैं. तो वही सवाई भट्ट जैसे लोग भी इस शो में शामिल रहे हैं जिन्होंने अपनी गायकी से खूब नाम तो कमाया लेकिन आज उनके पास अपना पेट पालने का कोई जरिया नहीं है.
बता दे किस वाइबर्ट को सीजन 12 में पैसा लेने के दौरान ना केवल दर्शकों बल्कि जजों से भी खूब प्यार मिला था. इतना ही नहीं बल्कि जब अमिताभ बच्चन की नातिन नंदा नवेली ने इनकी आवाज सुनी थी तो वह भी इनकी काफी बड़ी फैन बन गई थी. शो के खत्म होते-होते गायक हिमेश रेशमिया ने भी सवाई भट्ट को अपने साथ गाना गाने का मौका दिया और कई वीडियो एल्बम भी किए. हालांकि इतनी पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भी सवाई भट्ट की जिंदगी काफी दुखद रही है. उन्हें बेशक ही नाम और फेम मिला लेकिन यह उनके लिए बेहद कम समय के लिए ही था. सवाई भट्ट शो में हिस्सा लेने से पहले जैसे जिंदगी जी रहे थे अभी भी वह वैसे ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
बता दे कि शो में गाने के दौरान एक दिन सवाई भट्ट ने इस बात की इच्छा जाहिर की थी कि जब भी वह जीवन में कुछ बनेंगे तो अपना खुद का घर जरूर ही बनाएंगे लेकिन अब तक उनका यह सपना साकार नहीं हो पाया है और आज भी वह गरीबी में ही अपना जीवन जी रहे हैं. गौरतलब है कि यह गायक पहले गांव गांव जाकर अपने परिवार का पेट पालने के लिए कठपुतली का खेल दिखाया करते थे लेकिन समय में बदलने के साथ-साथ अब लोगों की इस खेल में भी रुचि कम हो गई है ऐसे में उनका यह काम भी लगभग बंद होने की कगार पर है. कुछ समय पहले ही इंडियन आईडल के इस सिंगर ने राजस्थान सरकार से मदद की अपील की थी लेकिन वहां से भी उन्हें अभी तक कोई रिस्पांस नहीं मिल पाया है.
बता दें कि जब सवाई भट्ट इंडियन आईडल 12 में आए थे तो शो मेकर्स ने उन्हें उनकी गरीबी के चलते सुर्खियों में लाकर खड़ा कर दिया था उस दौरान उनकी एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें वह काफी हैंडसम नजर आ रहे थे लेकिन बाद में सवाई ने इस बात का खुलासा किया था कि ऐसा गेटअप उन्होंने शो में हिस्सा लेने के लिए बनाया था. इसी फोटो के चलते उन्हें तब ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा था. बाहर हाल अभी भी सवाई भट्ट की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है और उनके परिवार का एकमात्र सहारा कठपुतली का खेल भी अब बंद होने की कगार पर है ऐसे में उनका सरवाइव करना काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है.