ओलंपिक गोल्ड विनर नीरज चोपड़ा इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं। साथ ही वे लड़कियों का नेशनल क्रश बन चुके हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियो देखकर देश की लाखों लड़कियों का दिल टूट सकता हैं। क्योंकि नीरज चोपड़ा वीडियो में प्रपोज करते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में नीरज कौन बनेगा करोड़पति शो में पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने मशहूर डांस शो डांस प्लस 6 में भी शिरकत की।
View this post on Instagram
नीरज ने किया शक्ति को प्रपोज़-
नीरज चोपड़ा यहां काफी मस्ती करते हुए दिखाई दिए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी खूब हो रहा है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में वे शो की जज शक्ति मोहन को प्रपोज करते दिख रहे हैं। लोगों को ओलंपिक विजेता का ये नया अंदाज भी काफी पसंद आया। शो के दौरान नीरज ने इशक तेरा तड़पावे गाने पर डांस भी किया।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शक्ति मोहन नीरज चोपड़ा से रिक्वेस्ट करती है कि राघव को दिखाएं कि प्रपोज कैसे किया जाता है? ऐसे में नीरज चोपड़ा शक्ति को प्रपोज करने जाते हैं, वहीं शक्ति नीरज को अपना हाथ पकड़कर प्रपोज करने की सलाह देती है। इस दौरान नीरज चोपड़ा थोड़ा शर्माते हुए दिखाई दिए। वहीं शो के एक जज सलमान यूसुफ खान ने नीरज को सलाह दी कि, वह शक्ति का हाथ ‘भाला’(जेवलिन) समझ कर पकड़ ले।
View this post on Instagram
मेरे लिए भाला ही सब कुछ- नीरज
नीरज चोपड़ा ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि फिर वह फेंकने वाला हो जाएगा। नीरज चोपड़ा की बात सुनते ही राघव जुयाल मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि, ‘भाई आपने गलत जगह जैवलिन फेंका है। ऐसे में वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट, जज और शो में बैठे लोग ठहाके मारके हंसने लगते हैं।
नीरज ने कहा कि मेरे जीवन में सबसे ज्यादा ज़रुरी भाला है। मुझे ना अच्छा खाना बनाना आता है और ना मैं समय दे सकता हूं। उनकी ये बात सुनकर सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं। डांस प्लस 6 के सेट से उनका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की फैन फॉलोइंग भी तेज़ी से बढ़ रही है।
बता दें कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। क्योंकि ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत की तरफ से ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा हैं।