कल है शनि अमावस्या, इस तरह से शुरू हुई थी शनिदेव पर तेल चढ़ाने की परम्परा

हिंदू धर्म में कई करोड़ देवी देवता है लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनके नाम से ही लोग कांपते हैं, उनमें से एक है शनिदेव जो कि भगवान सूर्य के पूत्र हैं और इनको न्याय का देवता भी माना जाता है। हालांकि जो व्यक्ति सही रास्ते व न्याय के मार्ग पर चलता है तो वो कभी उसे किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते बल्कि उसपर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में शनि का दोष होता है तो उसे कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है, इस वजह से इस दोष को दूर करने के लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते हैं क्योंकि शनि दोष होने से कुछ ऐसा होता है जैसे मानों आपके जीवन में संकट से ही भर गया हो।

कहा तो यह भी जाता है शनि अमावस्या के दिन तेल से शनि देव का अभिषेक करने पर शनि के सारे दोष समाप्त हो जाते हैं। शनि अमावस्या 28 सितंबर 2019 को है। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में शनि के प्रकोप से बचने व उससे होने वाली परेशानियों से निपटने के लिए कई उपाय बताए गए है, जो भी व्यक्ति इन उपायों को कर लेता है तो काफी हद तक उसे इससे राहत मिल जाती है, लेकिन कहा जाता है कि शनि दोष से शीघ्र लाभ के लिए शनि देव का तेल से अभिषेक करने से शनि देव प्रसन्न होकर अपनी शरण में आने वाले भक्तों के जीवन से सारे कष्टों का अंत कर देते हैं। जानें आखिर शनि देव को क्यो चढ़ाया जाता है तेल।

कथा व पूराणों में कहा जाता है कि श्री वाल्मीकि जी ने वाल्मीकि रामायण के अलावा आनंद रामायण की भी रचना की थी और उसी रामायण में एक कथा आती है कि लंका पर चढ़ाई के लिए समुद्र पर जिस सेतु पुल का निर्माण किया गया था उसकी सुरक्षा का दायित्यव राम जी के सबसे करीबी भक्त हनुमान जी को सौंपा था, एक दिन हनुमानजी रात में भगवान श्रीराम का ध्यान करते हुए सेतु पुल की रक्षा कर रहे थे कि वहां अचानक शनि देव आ पहुंचे और हनुमान जी को व्यंग्यबाणों से परेशान करने लगे।

भगवान हनुमान जी ने शनि देव के सारे आरापों को स्वीकार करते हुए कहा कि कृपया वह वे उन्हें सेतु की रक्षा करने दें, लेकिन शनि देव नहीं माने और हनुमान जी को परेशान करने लगे। कहा जाता है कि शनि देव के नहीं मानने पर क्रोधित होकर हनुमान जी ने शनिदेव को अपनी पूंछ में जकड़ कर इधर-उधर पटकना शुरू कर दिया। हनुमान जी के द्वारा पटकने से शनि देव को बहुत पीड़ा हुई और पीड़ा से बचने के लिए शनि देव ने अपने शरीर पर तेल का लेप लगाया, जिससे उनकी पीड़ा तुरंत दूर हो गई यही वजह है कि उसी समय से शनि देव को तेल चढ़ाने की परम्परा शुरू हुई। शनि देव को लेकर आज भी लोगों के मन में डर रहता है लेकिन अगर आप सही रहेंगे तो शनिदेव आपपर खुश ही रहेंगे, वहीं शनिदेव अगर खुश होते हैं तो कृपा भी बरसाते है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड