एक्ट्रेस-पॉलिटिशयन नुसरत जहां लगातार अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। एक बार फिर से नुसरत की निजी जिंदगी खबरें बनी हुई है। हाल ही में उन्होंने यश दासगुप्ता के साथ एक फोटोशूट कराया है जो कि खूब वायरल हो रहा है।
टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने 26 अगस्त 2021 को बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम यीशान रखा गया है। अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर वो पहले से ही काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रही हैं। इसके साथ साथ उनका यश के साथ रिश्ता और निखिल के साथ शादी भी खूब विवादों में रही। हालांकि अब नुसरत और यश का रिश्ता खुलकर सबके सामने आने लगा है। हाल ही में हुए फोटोशूट में भी दोनों की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है।
नुसरत जहां- यश दासगुप्ता का फोटोशूट
इन फोटोज में नुसरत बड़े ही प्यार से यश दासगुप्ता को देख रही हैं। एक तस्वीर में वे उनकी गोद में भी बैठी नजर आ रही है। दोनों का फेस्टिव फोटोशूट जमकर वायरल हो रहा है। दुर्गा पूजा के मौके पर इस जोड़े ने अपना फोटोशूट कराया था।
टी2 टेलीग्राफ ने दोनों को फेस्टिव सीजन के मौके पर कवर किया है। बता दें कि इस फोटोशूट एक फैन पेज ने शेयर किया है। शनिवार को नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने यश दासगुप्ता को ‘पति’ बताया था।
केक पर लिखा था हैसबेंड-
आपका बता दें कि हाल ही में यश दासगुप्ता का जन्मदिन था। जिसमें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर केक की स्टोरी शेयर की थी। ये केक बेहद खास था क्योंकि इस केक के ज़रिए ही उन्होंने यश दासगुप्ता को अपना पति एडमिट किया था। केक दो हिस्सों में बंटा हुआ था। केक के पहले हिस्से पर हैसबेंड और दूसरे हिस्से पर डैड लिखा हुआ था।
पहले ही बच्चे के डॉक्यूमेंट्स के ज़रिए सामने आ चुका है कि नुसरत जहां के बच्चे के पिता यश दासगुप्ता ही हैं। अब इस तरह से केक पर हैसबेंड लिखे जाना भी ये दर्शाता है कि दोनों का रिश्ता काफी आगे तक पहुंच चुका है।
निखिल से टूटी थी शादी
बताते चलें कि कुछ समय पहले ही नुसरत जहां पति निखिल जैन से अलग हो गई थीं। इसके चलते उन्होंने निखिल पर कई आरोप लगाए थे। निखिल ने भी बताया था कि उन्हें नुसरत की प्रेग्नेंसी को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
नुसरत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मालूम हो कि नुसरत निखिल ने 2019 में शादी की थी, लेकिन उनकी यह शादी लंबी नहीं चल पाई। वे दोनों अब अलग हो चुके हैं। नुसरत ने निखिल जैन संग शादी को अमान्य बताते हुए कहा था कि यह शादी हिंदू मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर नहीं हुई है, इसलिए इसके कोई मायने नहीं है। वहीं, निखिल ने भी इशारों-इशारों में बताया था कि उनकी शादी टूटने के पीछे यश ही जिम्मेदार हैं।