कई बार आपको राजनीति जगत में कुछ ऐसे भी चेहरे देखने को मिल जाते हैं जिन्हें आपने बड़े पर्दे यानि की फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाते देखा है। लेकिन आज हम आपको जिनके बारे में बताने जा रहे हैं वो जब से राजनीति जगत में कदम रखा है तभी से चर्चा में बनी हुई हैं। जी हां दरअसल हम बात कर रहे हैं टीएमसी सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां का जिन्होने हाल ही में हिंदू रिति रिवाज के अनुसार निखिल जैन से शादी की है। खास बात तो ये है कि शादी के बाद पहली बार दुर्गा पूजा में पहुंचीं। इतना ही नहीं इस दौरान नुसरत के साथ उनके पति निखिल जैन भी नजर आए। नुसरत कोलकाता के सुरुचि संघ पंडाल में पति के साथ मां दुर्गा के दर्शन करने गई थीं।
जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें देखेंगे कि नसुरत और उनके पति निखिल मां दुर्गा की हाथ जोड़कर आराधना करते नजर आए। नुसरत जहां ने दुर्गा पांडाल में पति निखिल जैन के साथ मां दुर्गा की आरती की। पूजा –अचर्ना के बाद नुसरत और निखिल ने ढाक बजाया। नुसरत इस मौके पर भारतीय परिधान साड़ी में नजर आईं। लाल और पीले रंग की खूबसूीत साड़ी में नुसरत और भी सुंदर लग रहीं थीं। उनके पति ने लाल रंग का कुर्ता पहना था। दोनों ही जग दुर्गा पांडाल में आए तो सभी उन्हें देखते रह गए।
नुसरत को देख कोई नहीं कह सकता है कि वो मुस्लिम महिला है, जी हां क्योंकि दुर्गा पंडाल में नुसरत ने जिस तरह का भारतीय परिधान धारण किया था वो बेहद ही खुबसूरत दिख रही थी। बात करें लूक की तो नुसरत लाल और पीले रंग के कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी हुई हैं। साथ ही गोल्डन ज्वेलरी के साथ सिंदूर लगाया हुआ है। वहीं उनके पति निखिल जैन मरून रंग का कुर्ता पहने दिखे। तस्वीरों में नुसरत जहां बला की खूबसूरत लग रही हैं। इससे पहले नुसरत जहां ने चतुर्थी के दिन एक तस्वीर शेयर की थी।
बतो चलें कि नुसरत ने इस दौरान पिंक और ऑरेंज कलर का अटायर कैरी किया। नुसरत ने जब अपनी तस्वीरें शेयर की तो उस दौरान उन्होने एक कैप्शन भी लिखा जिसमें लिखा था कि- ‘चतुर्थी लुक, आज ब्राइट कलर।’ इसके अलावा नुसरत ने एक और तस्वीर शेयर कि जिसमें वो अपने पति के साथ हैं, पंचमी के दिन शेयर की गई तस्वीर के साथ नुसरत ने लिखा- ‘मेरा पूजा प्यार, शुभ पंचमी।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नुसरत ने निखिल के साथ 19 जून को शादी की थी। नुसरत और निखिल ने हिंदू रीति के साथ-साथ क्रिश्चियन वेडिंग भी की। नुसरत और निखिल की शादी तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हुई। शादी के बाद नुसरत ने कोलकाता में शानदार रिसेप्शन भी दिया था। इसमें राजनीति, खेल और उद्योग जगत की हस्तियां पहुंची थीं। हालांकि शादी के बाद नुसरत जहां सांसद पद का शपथ लेने पहुंची थीं। 2019 के लोकसभा चुनाव में नुसरत टीएमसी के टिकट पर बशीरहाट सीट से मैदान में उतरीं थीं और चुनाव जीता भी था। जिसके बाद