करिश्मा नहीं बल्कि कपूर खानदान की इस लड़की ने तोड़ी थी पृथ्वीराज की बनाई गई सालों पुरानी परंपरा

करिश्मा कपूर एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 90 के दशक में अपने शानदार अभिनय से लाखों लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। मौजूदा समय में भी यह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। करिश्मा कपूर फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिसके बारे में पूरी दुनिया अच्छी तरीके से जानती है।

जी हां, कपूर खानदान में पृथ्वीराज कपूर, शशि कपूर, शम्मी कपूर, रणधीर कपूर और ऋषि कपूर हर किसी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बॉलीवुड में कपूर खानदान का एक अलग ही नाम और रुतबा बना हुआ है। कपूर खानदान का यह नाम और रुतबा आज से नहीं बल्कि सिनेमा की शुरुआत से ही बना हुआ है।

शुरुआत से ही कपूर खानदान के दिग्गज कलाकारों ने बॉलीवुड में बहुत बड़ा योगदान दिया है।वहीं करिश्मा कपूर एक ऐसी कलाकार हैं जिन्होंने कपूर खानदान की परंपरा को तोड़ा था। 90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री करिश्मा कपूर एकलौती कपूर खानदान की बेटी हैं, जिन्होंने पृथ्वीराज की परंपरा को तोड़कर फिल्मों में काम किया है।

ऐसा कहा जाता है कि करिश्मा कपूर से पहले कपूर खानदान की किसी भी महिला ने फिल्मों में काम नहीं किया और ना ही कपूर खानदान में बहू-बेटियों को फिल्मों में आने की इजाजत थी। कपूर खानदान में इस परंपरा को खुद पृथ्वीराज कपूर ने बनाया था, जिस को तोड़ने की हिम्मत किसी में नहीं थी परंतु करिश्मा कपूर ने सालों की इस परंपरा को तोड़ा था और उन्होंने अपने फिल्मी करियर में सफलता भी हासिल की।

आपको बता दें कि कपूर खानदान के पहले अभिनेता पृथ्वीराज कपूर ने यह परंपरा बनाई थी कि फिल्मों में कपूर खानदान की कोई भी बहू-बेटी काम नहीं करेगी परंतु करिश्मा कपूर उस खानदान की इकलौती ऐसी लड़की थीं जिन्होंने फिल्मों में काम किया था। ऐसा बताया जाता है कि करिश्मा कपूर से पहले कपूर खानदान में किसी भी बहू बेटी ने फिल्मों में काम नहीं किया परंतु करिश्मा ने सालों की इस परंपरा को तोड़ दिया था और वह अपना हुनर दिखाने में कामयाब रहीं।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बात पूरी तरह से सच बिल्कुल भी नहीं है। जी हां, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कपूर खानदान की एक और लड़की थी जो इस परंपरा को तोड़ चुकी थी। अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर वह कपूर खानदान की लड़की कौन है जिसने सालों पुरानी इस परंपरा को तोड़ा था।

आपको बता दें कि करिश्मा कपूर वह पहली लड़की नहीं हैं, जिन्होंने कपूर खानदान की परंपरा को तोड़कर बॉलीवुड में कदम रखा है बल्कि पहली बेटी जाने-माने अभिनेता शशि कपूर की बेटी संजना कपूर हैं। शायद ही बहुत कम लोग होंगे जिन्होंने इनके बारे में सुना होगा परंतु कपूर खानदान की पहली महिला जिन्होंने सालों पुरानी इस परंपरा को तोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था वह संजना कपूर थीं।

बता दें शशि कपूर और जेनिफर कैंडल के तीन बच्चे थे, जिनके नाम करण कपूर, कुणाल कपूर और बेटी संजना कपूर है। संजना कपूर ने इस परंपरा को तोड़ा लेकिन उन्हें फिल्मों में सफलता नहीं मिली।

शशि कपूर ने अपने प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से फिल्म “36 चौरंगी लेन” का निर्माण किया था जिसमें उन्होंने अपनी बेटी संजना को भी कास्ट किया। शशि कपूर की पत्नी जेनिफर केंडल इस फिल्म में बतौर अभिनेत्री थी परंतु उनके बचपन का किरदार संजना के द्वारा निभाया गया था। उस वक्त संजना की आयु 14 वर्ष की थी। इसके पश्चात 17 वर्ष की आयु में उन्होंने “उत्सव (1984)” फिल्म में कार्य किया। इस फिल्म में अभिनेत्री रेखा भी नजर आई थीं।

 

 

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड